What is the reason behind Manikaran Ruckus why Punjabi Tourist used sword and pelted stone on houses
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में पंजाब से आए पर्यटकों ने देर रात को खूब हुड़दंग मचाया. उन्होंने कई लोगों के साथ मारपीट भी की और लोगों के घरों पर पत्थर बरसा कर शिशे भी तोड़े. इतना ही नहीं, सड़क किनारे खड़ी करीब दो दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़े, जिसे वाहनों को काफी नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात को यह घटना हुई औऱ रात 12 बजे से 2 बजे तक हंगामा चलता रहा. पुलिस प्रशासन की तरफ से रात को ही पुलिस बल तैनात किया गया था. सोमवार सुबह सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों, व्यापार मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों और गुरुद्वारा सिंह साहिब प्रबंधन के साथ बैठक की.
स्थानीय लोगों ने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने मणिकर्ण में पुलिस स्टेशन बनाकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की और बाहरी राज्यों से आने बाले लोगों के पहचान पत्र चैक करने की मांग की, ताकि आगे इस तरह का उपद्रव न हो सके. मुख्य संसदीय सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को उचित सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया. पुलिस ने मणीकर्ण में फिलहाल अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.
आपके शहर से (कुल्लू)
क्या हुआ कि मामला उग्र हो गया
स्थानीय निवासी देवेंद्र शर्मा, रीना ठाकुर, रीना ने बताया कि रविवार को मणिकर्ण में फागली उत्सव चल रहा था. इस दौरान स्थानीय महिलाएं और युवतियां नाच गानी और नाटी डाल रही थी. इसी बीच कुछ पर्यटक बीच में घुसे और महिलाओं और युवतियों का नजदीक जाकर वीडियो बनाने लगे. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पंजाबी पर्यटकों को वीडियो बनाने से रोका. उसके बाद पर्यटक वहां से वापस चले गए. लेकिन करीब 12 बजे पर्यटक अचानक सड़कों पर उतर गए और गलियों में जो भी व्यक्ति मिला, उसके साथ मारपीट की और घरों पर पत्थर फेंके. हाथ में लाठियां लेकर बाजार में घूमते रहे. इसी दौरान बाजार में सड़क के किनारे लगे वाहनों के बीच शीशे तोड़ दिए.
पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि मणिकर्ण में मेला था. ऐसे में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ बाहरी राज्यों के पर्यटकों पहुंचे थे, जहां पर पर्यटकों ने स्थाानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है. महिलाओं के वीडियों और फोटो खीचने के लिए बड़ी संख्या में पंजाब के पर्यटक आए और रात को उपद्रव किया है. पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगों ने मेले में उचित सुरक्षा देने के लिए अर्जी दी थी, उसके बाबजूद सुरक्षा में चूक होना प्रशासन की लापरवाही है. बता दें कि ये पर्यटक इस दौरान एक ढाबे में भी जबरन घुसे और वहां मारपीट की.
एसपी साक्षी वर्मा बोली स्थिति नियंत्रण में
एसपी क़ुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस को देर रात में सूचना मिली कि मणिकर्ण में कुछ लोग पत्थर और डंडे बरसा रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर दिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ. एसपी ने बताया कि पत्थरबाजी और डंडे बाजी के कारण कितने वाहनों और घरों को कितना नुकसान हुआ है इसका पुलिस आकलन कर रही है. उन्होंने बताया कि मणिकर्ण में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है
मनाली और जरी में कर चुके हैं हंगामा
गौरतलब है कि इससे पहले, पंजाबी पर्यटकों ने मंडी के पंडोह के पास मणीकर्ण के युवक पर जानलेवा हमला किया था. जरी में उन्हीं युवकों ने एक दूसरे युवक पर ब्लेड से हमला किया था. घटनाएं यही नहीं रुक रह रही हैं, रविवार को पर्यटन नगरी मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर भी मोटरसाइकिल पर मनाली पहुंचे पर्यटकों ने खूब हुड़दंग मचाया और यहां तक ग्रीन टैक्स बैरियर में तैनात कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की.
पुलिस पर सवाल
पूरे मामले में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. केवल खानापूर्ति के लिए मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पुलिस औऱ हिमाचल सरकार ने भी मामले में संजीदगी नहीं दिखाई है. यहां तक कि सीएम सुक्खू ने भी कहा कि युवा जोश में हथियार का प्रयोग कर लेते हैं. यह छोटी-मोटी घटना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal pradesh, Kullu News, Kullu Police
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 07:18 IST