Maharashta mla bachu kadu assam people eat stray dogs
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा में आवारा कुत्तों और उनसे हो रही परेशानियों पर चर्चा के दौरान एक विधायक की टिप्पणी ने हंगामा खड़ा कर दिया. महाराष्ट्र के विधायक और प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख बच्चू काटु का कहना है कि असम के लोग कुत्ता खाते हैं, इसलिए आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए उन्हें असम भेजा देना चाहिए. बच्चू कादु ने कहा कि आवारा कुत्तों की असम में मांग है. वहां उनकी अच्छी कीमत 8 हजार रुपये तक मिल सकती है. इससे राज्य में आवारा कुत्तों की संख्या भी नियंत्रित रहेगी. कुत्तों को असम भेजना चाहिए.
इसके अलावा विधायक बच्चू कादु ने कहा कि अभी एक शहर में यह प्रयोग करना चाहिए. विधायक के इस बयान पर अब हंगामा खड़ा हो गया है. जानवर के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ता और पशु प्रेमियों ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि विधायक का यह बयान अमानवीय और अपमानजनक है. विधायक कदु राज्य विधानसभा में आवारा कुत्तों के चलते होने वाली समस्याओं के संबंध में विधायक प्रताप सरनाइक और अतुल भातखलकर द्वारा उठाए गए प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे.
बता दें कि इससे पहले झारखंड के भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने भी ऐसा ही एक विवादित बयान दिया था. आवारा कुत्तों के लोगों पर हमला करने का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अगर राज्य सरकार समस्या का समाधान नहीं ढूंढ पाती है, तो नागालैंड के लोगों को बुलाओ और समस्या दूर हो जाएगी.
बोकारो से भाजपा विधायक ने बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में दावा किया कि अकेले रांची के डॉग बाइट सेंटर में रोजाना करीब 300 लोग पहुंचते हैं. विधायक बिरंची ने यह भी कहा था कि कुत्ते और पालतू पशु प्रेमी बिना वैध लाइसेंस के उन्हें गोद ले रहे हैं. बोकारो में कुत्तों को पकड़ने, उनका इलाज करने और उनकी नसबंदी करने की कोई व्यवस्था नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra
FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 12:02 IST