School teacher honey trap this story is a complete filmy Ayushmann Khurrana dream girl has failed in front of this teacher love story
सोशल मीडिया के आधुनिक दौर मे हर कोई इससे जुड़कर खुद को एक्टिव रखना चाहता है. इसके साथ ही इन प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से दोस्ती कर अपना समय भी बिताता है, लेकिन कभी-कभी अनजान लोगों से दोस्ती कर बात करना भारी भी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही मामला जशपुर जिले में सामने आया है. यहां एक टीचर को सोशल मीडिया पर एक लड़की वाले प्रोफाइल से दोस्ती करना बहुत महंगा पड़ा.
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल आपने देखी होगी. इस फिल्म में हीरो लड़की के आवाज में बात कर लोगों से चार्ज करता है. कुछ इसी फिल्म की तर्ज पर जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने लड़की की आवाज में बात कर एक पीटीआई शिक्षक को अपने प्रेम जाल में 16 माह तक फंसाए रखा. शिक्षक को इमोशनल ब्लैकमेल कर 5 लाख 60 हजार भी ठग लिए.
शिक्षक जब अपनी ड्रीम गर्ल से मिलने पहुंचा, तो उसे पता चला कि जिसे वह अपनी पत्नी बनाना चाहता है और जिस पर रुपए खर्च किए हैं. वह लड़की नहीं एक लड़का है. शिक्षक ने इस मामले की रिपोर्ट फरसाबहार थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने ठगी के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
रायगढ़ जिले के लैलुंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजोरी चराईखार निवासी विद्याचरण पैकरा ने ठगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. विद्याचरण पैकरा वर्तमान में लैलुंगा ब्लॉक के लमडांड़ हाईस्कूल में व्यायाम शिक्षक है. शिक्षक ने रिपोर्ट में बताया कि नवंबर 2021 में उसके फेसबुक पर सविता पैकरा नाम की लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. फेसबुक मैसेंजर के जरिए बात होने लगी. मैसेंजर में बातचीत बढ़ी तो दोनों ने एक दूसरे का व्हाट्सऐप नंबर भी ले लिया. इसके बाद बातचीत व्हाट्सऐप पर चलने लगी. चैटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और प्यार का इजहार भी हो गया.
सविता पैकरा ने विद्याचरण को बताया था कि वह भी धरमजयगढ़ ब्लॉक में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है. रिपोर्ट करने वाले शिक्षक ने बताया कि आरोपी ने उसके जैसे अन्य कई लोगों से इसी तरह ठगी की है. आरोपी लड़कियों की बातचीत करने का तरीका बखूबी जानता है और लड़की की आवाज में बात करता है. नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसमें सुंदर लड़कियों की फोटो लगाकर वह कई लोगों से बातचीत कर ठग चुका है.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए युवक कृष्ण कुमार चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस ड्रीम गर्ल के लगभग 1 दर्जन लोग शिकार हुए है, जिसकी जांच चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Honey Trap, Jashpur news
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 11:56 IST