राष्ट्रीय
Big decision liquor ban in mp village shocking reason people will punish rule breaker see all details
मुरैना. गुजरात और बिहार (Liquor Ban in Bihar) के बाद मध्य प्रदेश शराबबंदी करने वाला राज्य तो नहीं बना है, लेकिन एमपी के एक गांव ने ऐसा कदम उठाकर मिसाल जरूर पेश कर दी है. ग्राम पंचायत खंडोली में लोगों ने अपने गांव में शराब को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. ना कोई शराब पिएगा और न पीने देगा. यही नहीं, अवैध शराब (Illegal Liquor) बिकती मिली, तो सामाजिक दंड भी दिया जाएगा. हनुमान मंदिर पर पूरे गांव ने इकट्ठे होकर इस तरह की कसम खाई. यह फैसला क्यों हुआ और अब किस तरह लागू होगा? ये ब्योरे भी कम अहम और दिलचस्प नहीं हैं.