Bajaj Yulu electric scooter Miracle GR and DeX GR launched know specifications price and features
हाइलाइट्स
स्वैपिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं ये स्कूटर.
1 लाख स्कूटर मार्केट में उतारने की तैयारी.
इस साल के आखिर तक 500 स्वैपिंग स्टेशंस होंगे स्थापित.
नई दिल्ली. रिवर इंडी के लॉन्च के चलते बढ़ी ओला, एथर और हीरो मोटोकॉर्प को अभी मुश्किल का सामना करना ही पड़ा था कि बजाज ने भी तीनों कंपनियों की सांसें फुला दी हैं. युलु और बजाज ऑटो ने सोमवार को अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मिरैकल जीआ और डेक्स जीआर लॉन्च कर दिए. दोनों कंपनियों का दावा है कि स्कूटर को इंडियन रोड कंडीशंस और यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है. युलु ने बताया कि बजाज के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बजाज चेतक टेक्लोलॉजी लिमिटेड की ओर से पेश किए गए इन दोनों स्कूटरों में टेक्टिनकल सपोर्ट युलु का है. हालांकि दोनों ही स्कूटरों की मैन्युफैक्चरिंग बजाज करेगी.
युलु के को फाउंडर और सीईओ अमित गुप्ता ने कहा कि मोबिलिटी की जरूरतों को देखते हुए ट्रैडिशनल मॉडल लोगों के लिए परफेक्ट साबित नहीं हो रहे थे. इस लॉन्च के साथ शेयर्ड मोबिलिटी स्पेस में मार्केट लीडर के तौर पर हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी. युलु के अनुसार तीन महीनों के अंदर ही उन्होंने अपने फ्लीट को दोगुना कर दिया है.
अब कंपनी का टार्गेट 1 लाख से ज्यादा टू व्हीलर देश के शहरों में उतारने का है. कंपनी के अनुसर बजाज प्लांट में इन टू व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग होगी. इससे लागत में कमी आएगी और इस साल के अंत तक रेवेन्यु में 10 गुना का इजाफा होगा. वहीं बजाज के अनुसार उनकी ये इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इस कैटेगरी के लिए मील का पत्थर साबित होगी. बजाजा ऑटो लिमिटेड के चीफ बिजनेस डवलपमेंट ऑफिसर एस रविकुमार के अनुसार युलु के साथ साझेदारी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आगे बढ़ने का एक प्रमुख रणनीति क हिस्सा है.
स्वैपेबल बैटरी
युलु के ये दोनों ही स्कूटर स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. इन्हें युमा एनर्जी सोर्स पर बेस्ड बनाया गया है. फिलहाल बेंगलुरू, मुंबई और दिल्ली में करीब 100 युमा स्टेशंस स्थापति है और 2024 तक इनकी संख्या 500 से ज्यादा करने पर काम किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 11:41 IST