Auto Draft – – News18 हिंदी
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत चलने वाली ‘गर्वी गुजरात’ एसी स्पेशल ट्रेन आज शाम दिल्ली से रवाना होगी. इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन- आईआरसीटीसी के (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) द्वारा किया जा रहा है. यह ट्रेन गुजरात के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी. इस दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रूपाला, जी किशन रेड्डी, दर्शना जरदोश प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे.
ट्रेन आज शाम 5 बजे दिल्ली के सफरदजंग स्टेशन से आठ दिनों की यात्रा के लिए रवाना की जाएगी. गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दिखाने के लिए ‘गर्वी गुजरात’ यात्रा शुरू की जा रही है. इस ट्रेन को स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की अवधारणा के आधार पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत डिजाइन किया गया है. इस ट्रेन से आप अपनी सुविधा के अनुसार गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर चढ़ और उतर सकते हैं.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
यात्रा पर एक नजर
– भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन ‘गर्वी गुजरात’ 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
-इसमें यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, चंपानेर पुरातात्विक पार्क और पाटन में रानी की वाव शामिल हैं.
– साथ ही अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर, साबरमती आश्रम, मोढेरा सूर्य मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर और बेत द्वारका जैसे प्रमुख स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
सुविधा के अनुसार किराया
भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन में प्रति व्यक्ति टिकट एसी 2 टियर में 52,250 रुपये है. एसी 1 (केबिन) के लिए प्रति व्यक्ति 67,140 रुपये है. एसी 1 (कूपा) के लिए प्रति व्यक्ति 77,400 रुपये है. टिकट की कीमत में एसी होटलों में रात का ठहराव, केवल शाकाहारी भोजन, बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, गाइड सेवाएं और यात्रा बीमा शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Irctc
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 08:36 IST