South Tura Meghalaya Election Winner Looser 2023 CM Konrad K Sangma Politics story BERNARD BJP NPP Congress TMC
हाइलाइट्स
मेघालय की साउथ तुरा में दांव पर है मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की सियासी प्रतिष्ठा
मेघालय के संगमा परिवार में बिखराव से कमजोर हो रहे गढ़
बीजेपी ने पूर्व उग्रवादी नेता को लड़ाकर फंसाया चुनाव तो टीएमसी ने भी बिगाड़े समीकरण
दक्षिण तुरा. पूर्वोत्तर के मेघालय राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पंडितों की नजर राज्य की सियासत पर पूरी बनी हुई है. इस चुनाव में राज्य की सबसे चर्चित विधानसभा सीट दक्षिण तुरा (South Tura) मानी जा रही है जिस पर मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (Konrad K Sangma) चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं. नेशनल पीपुल्स पार्टी (National People’s Party) के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के सामने बीजेपी और दूसरे दलों के प्रत्याशी डटे हैं.
दक्षिण तुरा क्षेत्र सीएम कोनराड के प्रभाव वाला माना जाता है, लेकिन उनके साथ सत्ता में रही बीजेपी ने अलग चुनाव लड़कर इस सीट पर एक तेजतर्रार और पूर्व उग्रवादी नेता बर्नाड एन मारक (BERNARD N. MARAK) को उतारकर जो दांव चला है, उससे कोनराड के संगमा की जीत की उम्मीदों को झटका लग सकता है. वहीं उन्हें परिवार के ही मुकुल संगमा (Mukul Sangma) से भी चुनौती मिल रही है. मुकुल पहले कांग्रेसी नेता रहे हैं और इस बार ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले टीएमसी में शामिल होकर पार्टी को मजबूत मुकाम देने की कोशिश में हैं.
2018 के चुनाव में दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से अगाथा संगमा ने चुनाव जीता था. मेघालय में कांग्रेस ने सबसे अधिक सीटें हासिल की थीं, लेकिन वह सरकार बनाने जितने नंबर नहीं ला सकी थी. इसी का फायदा एनपीपी ने उठाया और सभी दलों को मिलाकर हुए सियासी गठजोड़ में कोनराड के संगमा मुख्यमंत्री बन गए. इसी के बाद अगाथा ने इस सीट को अपने भाई के लिए छोड़ दिया. उपचुनाव में कोनराड ने इस सीट पर जीत दर्ज की और अब एक बार फिर वह इसी दक्षिण तुरा सीट पर भाग्य आजमा रहे हैं. मेघालय की दक्षिण तुरा विधानसभा वेस्ट गारो हिल्स (West Garo Hills) जिले के अंतर्गत आती है.
दिख रहा सबसे दिलचस्प मुकाबला
दक्षिण तुरा विधानसभा सीट पर एनपीपी से मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के चुनाव लड़ने के कारण इस पर सभी की नजरें लगी हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर ब्रेनजील्ड च मारक को उनके खिलाफ उतारा है तो भाजपा ने बर्नार्ड एन मारक को चुनाव लड़ाकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने भी रिचर्ड म्रोंग मारक को मैदान में उतारकर यहां के सियासी समीकरणों को बिगाड़ दिया है. कोनराड की इस कद्र सियासी घेराबंदी होने से यहां मुकाबला बेहद करीबी माना जा रहा है.
कोनराड संगमा कार्यकाल पूरा करने वाले तीसरे सीएम
कोनराड संगमा मेघालय के तीसरे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल को पूरा किया है. इससे पहले यहां संख्या बल कम होने के चलते मुख्यमंत्री कार्यकाल पूरा करने के पहले ही बदलते रहे हैं. मेघालय में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को चुनाव में कम से कम 31 सीटें जीतने की जरूरत है. राज्य में एक तरफ जहां एनपीपी को अपना किला बचाना है तो वहीं, बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस भी ताल ठोक रही है.
कांग्रेस ने जीती थीं सबसे अधिक सीट, नहीं बनी सरकार
2018 में 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा 21 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी रही. कांग्रेस बहुमत से महज 10 सीट दूर रही और फिर से सरकार बनाने की उसकी योजना नाकाम हो गई. यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 19, बीजेपी 2, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 6, एचएसपीडीपी 2, पीडीएफ 4 और 1 निर्दलीय के साथ आने से इस गठबंधन के पास 34 विधायकों का समर्थन हो गया. बाद में कांग्रेस के विधायक टीएमसी में चले गए जिसके बाद पार्टी यहां अपने अस्तित्व से ही जूझने लगी.
2018 में जीती थीं अगाथा संगमा
2018 में दक्षिण तुरा विधान सभा सीट से नेशनल पीपुल्स पार्टी की उम्मीदवार अगाथा के संगमा जीतीं. उन्हें कुल 6499 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिलीकिड ए संगमा कुल 4896 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 1603 मतों से हार गए. कांग्रेस के ग्रिथलसन एन आरेंघ को 3597 वोट हासिल हुए. एनसीपी के जॉन लेस्ली के संगमा को 3314, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के बर्नार्ड एन मारक को 1560 वोट हासिल हुए थे.
2013 में निर्दलीय से हारी थी कांग्रेस
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से निर्दलीय जॉन लेस्ली के संगमा चुनाव जीते. उन्हें 7137 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के बिलीकिड ए संगमा रहे. उन्हें 7119 वोट मिले थे. एनपीपी के डेविड च संगमा को 1975 वोट, निर्दलीय कुणाल च मोमिन को 1049 वोट, भाजपा के डेविड च मारक को 859 वोट हासिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Meghalaya, Meghalaya Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 00:37 IST