Amit shah rally west champaran nitish kumar tejashwi yadav jungleraaz congress slam – बिहार में अमित शाह ने भरी हुंकार, नतीश से पूछा

पटना. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एकदिवसीय दौरे पर हैं. गृहमंत्री शाह ने पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया में रैली करके बिहार में बीजेपी के लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का शंखनाद किया. अमित शाह ने अपने भाषण में नीतीश कुमार, लालू यादव और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. अमित शाह ने कहा कि अभी बिहार में आधा जंगलराज आया है, तेजस्वी के सीएम बनने के बाद पूरा जंगलराज आ जाएगा. अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू के बेटे को सीएम बनाने का वादा किया है पर नीतीश तारीख नहीं बता रहे हैं. लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए. अगर वादा किया है तो तारीख बताएं कि तेजस्वी को कब मुख्यमंत्री बनाएंगे. आरजेडी के विधायक रोज मांग कर रहे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि नीतीश बाबू मैं तो मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं, अगर आप में साहस हो तो कांग्रेस और आरजेडी का हिसाब बिहार की जनता के सामने रखिए. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में यहां विकास हुआ है. पश्चिमी चंपारण में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई है। नरकटियागंज में आईटीआई कॉलेज खुल गया है. रामायण सर्टिक, वाल्मिकी नगर बहुत जल्द ही रामयण सर्टिक से जुड़ने वाला है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अब समय आ गया है यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और इसकी शुरूआत 2024 में करनी है. नीतीश कुमार और आरजेडी बिहार का कल्याण नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार की पार्टी धारा 370 हटाने का विरोध करती थी. वे कहते थे कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद किसी को एक कंकर तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई. ये मोदी सरकार है.
आपके शहर से (पटना)
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 8 करोड़ 71 लाख लाभार्थियों को अनाज मुफ्त में देने का मोदी जी ने फैसला किया है. 60 हजार ऐसे लोग, जिनके पास जमीन नहीं थी उनको 60 हजार रुपये देकर पीएम आवास योजना के पैसे भी भाजपा सरकार ने दिए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा करने के बाद बौद्ध स्तूप का दौरा करेंगे और फिर बीजेपी कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे.
केंद्रीय मंत्री के दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. अमित शाह पटना भी जाएंगे, जहां सहजानंद सरस्वती जयंती पर बापू सभागार में किसान-मजदूर समागम का आयोजन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 14:03 IST