stock market fall down the entire week, 8 lakh crores of investors drowned in 7 business days| शेयर बाजार में पूरे हफ्ते बिकवाली रही हावी, 7 कारोबारी दिन ही में निवेशकों के 8 लाख करोड़ डूबे


भारतीय शेयर बाजार में इस पूरे हफ्ते बिकवाली हावी रही। अमेरिका समेत दरअसल, दुनियाभर में एक बार फिर महंगाई बढ़ने की चिंता ने बाजार का मूड खराब किया है। महंगाई की चिंता को देखते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड एक बार और ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी कर सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक भी इसके बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। इससे फिक्स्ड इनकम यानी नियत आय निवेश माध्यम जैसे एफडी पर ब्याज दरों में और बढ़ोतरी होगी। इसका फायदा उठाना के लिए छोटे निवेशक बाजार से पैसा निकालकर एफडी में डालेंगे। इसका नकारात्मक असर बाजार पर हुआ और बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। पिछले 17 फरवरी यानी शुक्रवार से लेकर आज तक बाजार में लगातार 6 कारोबारी दिन में गिरावट रही है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएएसई सेंसेक्स 141.87 अंक टूटकर 59,463.93 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 46.20 अंक लुढ़ककर 17,465.05 अंक पर बंद हुआ। आपको बाता दें कि बीते 6 दिन में करीब 2000 अंक सेंसेक्स लुढ़क चुका है।
आज पूरे दिन इस तरह रही निफ्टी की चाल
निफ्टी
निवेशकों के 8 लाख करोड़ डूबे
बाजार में बिकवाली बढ़ने से निवेशकों को भारी नुकसान उठना पड़ा है। दरअसल, 16 फरवरी को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.68 लाख करोड़ था जो 24 फरवरी को घटकर 2.60 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों को 8 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है। आपको बता दें कि आज अमेरिकी बाजार में सकारात्मक रूख और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली के बीच शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही थी। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स मजबूत शुरुआत करते हुए 297.25 अंक चढ़कर 59,903.05 अंक पर खुला था। एनएसई निफ्टी 88.5 अंक बढ़कर 17,599.75 अंक पर खुला था।
निफ्टी में शामिल ये स्टॉक रहें टॉप 5 गेनर और लूजर
टॉप 5 गेनर और लूजर