Mp news gwakiir tighra dam divers will do the dangerous mission of repairing among crocodiles

विजय राठौड़
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के तिघरा डैम का मरम्मत कार्य अपने जमीनी स्तर पर आ चुका है. तिघरा में आए लीकेज को ढूंढ कर उसकी मरम्मत में गोताखोरों की मदद ली जाएगी. इसके लिए विभाग के द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. वर्ष 2019 से यह कार्य लंबित पड़ा हुआ था जिसके कारण एक तरफ डैम की दीवारें कमजोर हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ पानी की भी बर्बादी हो रही है. इसके अलावा, सदैव एक खतरे की आशंका बनी रही थी. इन सब बातों को ध्यान रखते हुए विभाग के द्वारा मिशन स्तर पर आधुनिक तकनीक के द्वारा रिमोट कंट्रोल मशीनों के माध्यम से इन लीकेज को ढूंढ कर इनकी मरम्मत कराई जा रही है.
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता आर.पी झा ने बताया कि विभाग के द्वारा अलग-अलग दिनों में चार बार तिघरा का शटडाउन किया जाएगा. यानी इस दौरान बांध से शहर में होने वाली पानी की आपूर्ति को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान गोताखोर लीकेज की मरम्मत का कार्य करेंगे. उनकी सुरक्षा को देखते हुए जल आपूर्ति बंद रखी जाएगी. क्योंकि पानी के बहाव के चलते गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आपके शहर से (ग्वालियर)
इतना ही नहीं, लीकेज होने में भी समस्या हो सकती है. इसलिए दो शटडाउन 24-24 घंटे की भी होंगी. लेकिन, पानी की आपूर्ति को लेकर लोगों को अधिक परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए यह शटडाउन अलग-अलग दिन रखे गए हैं. विभाग के अधिकारियों की मानें तो डैम की मरम्मत का कार्य अधिकांश रात के समय किया जाएगा. ताकि वॉटर सप्लाई बंद रहने से अधिक परेशानी का सामना ना करना पड़े, और सुबह लोगों को समय पर या थोड़ी देर बाद पानी मिल सके.
केवल पानी ही नहीं, अन्य खतरे भी हैं बड़ी वजह
बता दें कि, 100 साल से भी अधिक पुराने तिघरा डैम में पानी की अधिकता रहती है. इसके अलावा, डैम में बड़े-बड़े मगरमच्छ व कई जलीय जीव हैं, जिनके चलते लीकेज की मरम्मत का कार्य लंबे समय से रुका हुआ था. वर्तमान में विशेष पिंजरे के केबिन में बिठाकर गोताखोरों को ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य सभी उपकरणों के साथ पानी में भेजा जाएगा. यह कैमरे से कनेक्टेड होंगे. साथ ही, उसमें प्रकाश की भी संपूर्ण व्यवस्था रहेगी ताकि आसपास से कोई खतरा महसूस होने पर तत्काल उसका निराकरण किया जा सके.
इसके अलावा, यह सभी पिंजरे रिमोट से कनेक्ट होंगे. ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उन्हें ऊपर लाया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crocodile, Gwalior news, Mp news, Water supply
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 14:28 IST