बढ़ने लगा है टेंपरेचर, धूप खराब करेगी आपकी कार की सेहत, रखें कुछ बातों का ध्यान

हाइलाइट्स
कार को कभी भी धूप में पार्क न करें.
कार को हमेशा शेड में खड़ा करें.
गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले कार की सर्विस करवाएं.
नई दिल्ली. इस साल गर्मी के मौसम ने कुछ जल्दी ही दस्तक दे दी है. फरवरी बीता नहीं है होली की चर्चा ही शुरू हुई है और घरों में पंखे-एसी चल गए हैं. कारों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. लोग दिन में ड्राइव के दौरान मजबूरन एसी चला रहे हैं. वहीं मौसम के करवट लेते ही कई तरह की बीमारियों ने भी लोगों को घेर लिया है. खासकर खांसी, जुकाम और वायरल से पीड़ित लोगों की भीड़ अस्पतालों और डॉक्टरों के क्लिनिक पर देखी जा सकती है. ऐसा केवल लोगों के साथ ही नहीं हो रहा है. मौसम के बदलने से आपकी कार पर भी इसका असर हो रहा है. बढ़ती गर्मी उसकी भी तबियत को खराब कर सकती है जो आपके लिए परेशानी के साथ ही खर्चे का सौदा भी साबित होगा.
गर्मी का मौसम पूरी तरह से शुरू होने से पहले हमें कार की मेंटेनेंस को लेकर कुछ काम कर लेने चाहिएं, साथ ही कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना चाहिए. इन बातों का ध्यान रख हम कार की सेहत को भी सही रखेंगे और परेशानी से भी बचेंगे. तो आइये जानें क्या हैं वो बातें और कैसे रखना है इसका ध्यान….
धूप में खड़ी न करें कारः गर्मी के मौसम में कार को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. खासकर यदि आप हर दिन अपनी गाड़ी धूप में खड़ी करते हैं तो. कार को धूप में खड़ी करने से इसका पेंट तो खराब होगा ही, साथ ही रबर पार्ट्स को भी काफी नुकसान पहुंचेगा. धूप में कार के सबसे आसानी से खराब होने वाले पार्ट्स में से एक वाइपर होता है. इसका रबर तेज धूप में खराब हो जाता है. इसके साथ ही गर्म होने के चलते गेट, बोनट और बूट की रबर गटिंग्स भी खराब हो जाती हैं और कुछ ही समय में आपकी कार से आवाजें आने लगती हैं.
इंजन पूरी तरह नहीं हो पाता ठंडाः कार को चलाने के बाद इसे धूप में छोड़ देने से इंजन पूरी तरह से ठंडा नहीं हो पाता है. इससे आपकी कार की लाइफ पर काफी फर्क पड़ता है. लगातार इंजन के गर्म रहने के चलते पिस्टन रिंग्स के साथ ही बेल्ट्स को भी नुकसान होता है. ये काम यदि गाड़ी में आता है तो आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है.
फ्यूल लाइन को भी नुकसानः धूप में लगातार गाड़ी खड़ी रखने से कई बार फ्यूल लाइन को भी काफी नुकसान होता है. यदि आपकी गाड़ी में सीएनजी या एलपीजी किट है तो ये खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि रबर फिटिंग्स के लूज होने पर गैस लीक की समस्या हो सकती है.
टायर होंगे खराबः कार को धूप में खड़ी करने से टायर भी ठंडे नहीं हो पाते और इनकी लाइफ कम हो जाती है. ये जल्दी घिसते हैं और पुराने टायरों को इससे ज्यादा नुकसान होता है जो कई बार आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है.
बचने के लिए क्या करें
कार को इस गर्मी में बीमार होने से बचाने के लिए उसे कभी भी धूप में पार्क न करें. कार को हमेशा शेड में रखें. ये भी ध्यान रखें कि कार का किसी बड़े पेड़ के नीचे भी न खड़ी करें. उसका कारण है कि गर्मी में पेड़ के नीचे काफी नमी हो जाती है जो कार के पेंट को खराब कर सकती है. कार को एसी शेड में खड़ा करें जहां पर सही वेंटिलेशन हो और सीधी धूप न पड़ रही हो. इससे कार ठंडी भी जल्दी होगी और इसकी सेहत अच्छी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Cars
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 05:50 IST