Dragon said after Putin address to Nation China wants to play a role in resolving Ukraine issue पुतिन के संबोधन के बाद बोला ड्रैगन, यूक्रेन मसले के समाधान में भूमिका निभाना चाहता है चीन

शी जिनपिंग, राष्ट्रपति चीन
नई दिल्ली। राष्ट्र के नाम दिए गए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के संबोधन में यूक्रेन युद्ध के लिए सीधे अमेरिका और पश्चिम देशों को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद चीन का भी वक्तव्य सामने आया है। चीन के विदेश मंत्री चिन गांग ने मंगलवार को कहा कि उनका देश रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को समाप्त करने में भूमिका निभाना चाहता है। यूक्रेन पर हमले में रूस को चीन का मजबूत राजनीतिक समर्थन प्राप्त है। गांग ने बीजिंग में एक सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीन इस बात को लेकर चिंतित है कि करीब एक साल से चल रहा युद्ध और बढ़ सकता है तथा नियंत्रण से बाहर हो सकता है।
उन्होंने कहा कि चीन शांति वार्ता की अपील करता रहेगा तथा चाहेगा कि एक राजनीतिक समाधान निकालने के लिए चीन की समझदारी का लाभ उठाया जाए। गांग ने संभवत: अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा यूक्रेन को प्रदान की जा रही सैन्य सहायता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम संबंधित देशों से यह अपील भी करते हैं कि आग में घी डालने का काम फौरन बंद कर दें, चीन को जवाबदेह ठहराना बंद करें और आज यूक्रेन, कल ताइवान के विमर्श को हवा देना बंद करें।’’ इस तरह की भी चिंताएं हैं कि चीन स्वशासी द्वीपीय लोकतांत्रिक देश ताइवान पर अपनी संप्रभुता के दावे के लिए बल प्रयोग की धमकियों पर अमल करने की तैयारी कर रहा है। चीन ने यूक्रेन के आम नागरिकों के खिलाफ रूस के हमलों या अत्याचारों की निंदा करने से इनकार कर दिया है, वहीं उसने मॉस्को के खिलाफ पश्चिमी देशों की आर्थिक पाबंदियों की कड़ी निंदा की।