Tseminyu assembly vidhan sabha election seat result schedule candidates all you need to know

नगालैंड. पूर्वोत्तर (North East) का नगालैंड (Nagaland) राज्य देश के सबसे छोटे राज्यों में शुमार है. यहां पर संयुक्त जनतांत्रिक गठबंधन (UDA) के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) की अगुआई में 2018 से बिना विपक्ष के सरकार चल रही है. राज्य की 60 सीटों पर आगामी 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Nagaland Assembly Election) होने जा रहे हैं. भाजपा नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ मिलकर 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि 40 सीटों पर एनडीपीपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
नगालैंड की त्सेमिन्यू (ST) विधानसभा सीट (Tseminyu Assembly Seat) बेहद ही खास सीटों में शुमार है. इस सीट पर 2018 के चुनावों में एनडीपीपी (NDPP) के R. KHING ने एनपीईपी के ER. LEVI RENGMA को 863 मतों के अंतराल से शिकस्त दी थी. साल 1974 से लेकर 2018 तक कांग्रेस 3, निर्दलीय 2 के अलावा जेडीयू, यूडीएफ, एनएनडी और एनपीसी भी कई चुनाव जीत चुके हैं.
साल 2018 के चुनाव में एनडीपीपी (NDPP) के आर. किहिंग (R. KHING) ने 7,925 वोट यानी 36.05% हासिल किए थे जबकि एनपीईपी के ER. LEVI RENGMA को 7,062 यानी 32.12% वोट प्राप्त हुए थे. इस सीट पर नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के LOGUSENG SEMP तीसरे नंबर पर रहे थे जिनको 6,871 वोट यानी 31.26% मत हासिल हुए थे. जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी THAPIMO SEMY भी चौथे नंबर पर रहे थे.
मेघालय की सभी 60 सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, नागालैंड में 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
गौर करने वाली बात यह है कि एनडीपीपी (NDPP) के आर. किहिंग (R. KHING) ने 2008 का चुनाव एनपीएफ तो 2003 का जदयू की टिकट पर जीता था. 2018 में किहिंग ने एनडीपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. एनडीपीपी ने एक बार फिर से आर. किहिंग (R. KHING) पर बड़ा भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है. वहीं 2013 का चुनाव निर्दलीय जीतने वाले लेवी रिंगमा (Er. Levi Rengma) को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने टिकट देकर चुनावी दंगल में उतरने का मौका दिया है. JDU ने जेविंगा जेब (Jwenga Jeb) आरपीआई (ए) ने एआर लोगुसेंग सेंप (AR Loguseng Semp) को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर एनडीपीपी, एनपीएफ, कांग्रेस के अलावा दूसरे क्षेत्रीय दलों की भी अच्छी पकड़ रही है.
राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 13.17 लाख
नगालैंड राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 13,17,634 है जिनमें सामान्य मतदाता 13,09,651 हैं जबकि सर्विस वोटर्स की संख्या 7983 है. इस बार 18 साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 24,689 और दिव्यांग, थर्ड जेंडर और 80+ के मतदाता 36,403 है. नगालैंड की 60 में से 59 सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. सिर्फ एक सीट ही अनारक्षित श्रेणी वाली है.
नगालैंड की आबादी करीब 20.73 लाख
नगालैंड की अनुमानित आबादी 2,073,074 है. इनमें पुरुषों की आबादी 1,073,576 और महिलाओं की आबादी 999,499 है. 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 931 है. साक्षरता दर 79.55 फीसदी है. इस राज्य की कुल आबादी का 90 फीसदी हिस्सा नागा जनजाति बहुल है. अंग्रेजी (English) नगालैंड की आधिकारिक भाषा (Nagaland official language) है. यहां के ज्यादातर लोग अंग्रेजी ही समझते हैं. अंग्रेजी के अलावा हिंदी, नेपाली, बंगाली और असमिया भी बोली जाती है. करीब 88 फीसदी ईसाई, 9 फीसदी हिंदू और 2.5 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानने वाली है. यहां पर कोयक भाषा बोलने वाली 12.33 फीसदी, लोथा भाषायी 8.96 फीसदी, अंगामी 7.67 फीसदी, चुंगली ओ 6 फीसदी के आसपास हैं.
नगालैंड लोकसभा सीट पर 2004 से NPF का वर्चस्व कायम
पूर्वोत्तर (North East) का नगालैंड (Nagaland) राज्य ऐसा है जहां पर 60 विधानसभा के लिए एक ही लोकसभा क्षेत्र है. नगालैंड लोकसभा सीट (Nagaland Lok Sabha Seat) पर 2014 के चुनाव में नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के नैफिउ रियो (Neiphiu Rio) ने कांग्रेस के के वी पुसा को 4,00,225 वोटों के अंतराल से मात दी थी. इसके बाद लोकसभा सीट पर 2018 में उपचुनाव भी हुआ था. एनपीएफ के नेता नेफ्यू रियो के मुख्यमंत्री बन जाने पर यह सीट रिक्त हो गई थी. उपचुनाव में भाजपा, एनडीपीपी (NDPP) और पीपल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (PDA) ने संयुक्त प्रत्याशी के रूप में राज्य के पूर्व मंत्री तोखेहो येपथेमी (Tokheho Yepthomi) को उम्मीद्वार बनाया था.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में नगालैंड सीट पर जबरदस्त 85.16 फीसदी मतदान हुआ था. नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के तोखेहो येपथेमी (Tokheho Yepthomi) को 5,00,510 वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के के एल चिशी (K L Chishi) को 4,84,166 वोट मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 16,344 मतों का रहा था. 1967 से इस सीट पर कांग्रेस 13 में से 5 चुनाव जीत चुकी है लेकिन 2004 से इस सीटी पर NPF का ही कब्जा बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Nagaland, Nagaland Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 11:51 IST