Maruti suzuki alto 800 best selling car in India with 33 km mileage in cng price equals to royal enfield bullet

हाइलाइट्स
पिछले साल ही बाजार में बिलकुल नई ऑल्टो K10 को लॉन्च किया है.
बाजार में ऑल्टो दो मॉडल Alto 800 और Alto K10 में उपलब्ध है.
कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.95 लाख तक जाती है.
Maruti Suzuki Alto: देश में बीते कुछ सालों में बड़ी कारों यानी एसयूवी की मांग काफी बढ़ी है. अब लोग छोटी कार खरीदने के बजाय ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और बड़े साइज की गाड़ियां खरीद रहे हैं. हालांकि, अब भी कई लोग और फैमिली ऐसी हैं, जो अपनी पहली कार खरीदना चाहते हैं. इस बीच ये सस्ती कार लोगों के इस सपने को पूरा कर रही है. यह आम आदमी की पहली पसंद भी बन गई है. नतीजा यह रहा है कि जनवरी में यह देश में बिकने वाली कारों टॉप पर रही है.
यहां जिस कार की बात कर रहे हैं, उसके नाम से लगभग सभी परिचित हैं. मारुति सुजुकी की ऑल्टो कई सालों से देश के आम आदमी की कार बनी हुई है. मारुति ने जनवरी में ऑल्टो की कुल 21,411 यूनिट्स बेची हैं. भारतीय बाजार में ऑल्टो दो मॉडल Alto 800 और Alto K10 में उपलब्ध है. ऑल्टो 800 की कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होती है और ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
खूबियां जान हो जाएंगे हैरान
मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में बिलकुल नई ऑल्टो K10 को लॉन्च किया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.95 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. यह 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें Std (O), LXi, VXi और VXi+ का ऑप्शन है. इस छोटी कार को हैचबैक 6 कलर ऑप्शन मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड और सॉलिड व्हाइट में खरीद सकते हैं. अब कंपनी इसे ब्लैक कलर में उपलब्ध कर रही है.
लग्जरी फीचर्स से लैस है कार
इस सस्ती कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसका अलावा कार में कीलेस एंट्री और एक डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता है. हैचबैक में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम भी मिलते हैं. इसके सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं. मारुति ऑल्टो K10 को वैसे तो भारतीय बाजार में किसी से मुकाबले नहीं है. हालांकि प्राइस रेंज में यह Renault Kwid को टक्कर देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Auto sales, Autofocus, Automobile, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 09:47 IST