Pm narendra modi powerful speech in rajya sabha boosts confidence in bjp put big accusation on congress
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को विपक्ष पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को बाधित करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इसे विफल कर दिया और अपने भाषण से देश को प्रेरित किया. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी के बुधवार को लोकसभा में दिए गए संबोधन के बाद विपक्ष की ‘नकारात्मक और राष्ट्र-विरोधी राजनीति’ को नष्ट कर दिया गया. इससे ‘हताश और निराश’ सदस्यों ने राज्यसभा में उनके भाषण को बाधित कर दिया.
उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य बलूनी ने कहा कि हालांकि पीएम मोदी के संबोधन ने भारत के 140 करोड़ नागरिकों के दिलों को छू लिया और सभी को इस अमृत काल में उनके नेतृत्व में देश की विकास यात्रा पर गर्व है.
बीजेपी बोली- पीएम मोदी ने दिया विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और उनका संबोधन भारत के अनवरत विकास यात्रा की कहानी है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके आरोपों के ‘कीचड’ से ‘कमल’ को खिलने में मदद मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget session, Parliament session, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 22:27 IST