अमेरिका ने जिस आई ड्रॉप को मौत और अंधेपन के लिए ठहराया जिम्मेदार, उस कंपनी के खिलाफ भारत सरकार का सख्त एक्शन

नई दिल्ली. चेन्नई की दवा कंपनी ग्लोबल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. इस कंपनी की एक ओवर-द-काउंटर आई ड्रॉप के इस्तेमाल से अमेरिका में कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने तथा एक व्यक्ति की मौत होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद मंत्रालय ने दवा कंपनी को इस आईड्रॉप का निर्माण रोकने का निर्देश दिया है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘कंपनी को जांच पूरी होने तक आईड्रॉप श्रेणी के तहत सभी उत्पादों का निर्माण रोकने का निर्देश दिया गया है.’ वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिका में दृषि हानि के दोषी ठहराया गया आई ड्रॉप भारत में नहीं बेचा जाता है.
दवा कंपनी के कारखाने की हुई जांच
मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों की एक टीम ने ग्लोबल हेल्थकेयर की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की 3 फरवरी को संयुक्त जांच की थी. जांच के दौरान यह पाया गया कि चेन्नई स्थित फर्म ने अमेरिका को आर्टिफिशयल टीयर्स नामक आईड्रॉप के 24 बैचों की दो खेप निर्यात की थी. इन बैचों का निर्माण 2021 और 2022 में किया गया था.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में आई ड्रॉप से आंखों की रोशनी जाने से हड़कंप, चेन्नई की ड्रग फर्म ने वापस मंगाया प्रोडक्ट
मनीकंट्रोल के मुताबिक इस संयुक्त जांच रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उपरोक्त बैचों का कोई स्टॉक नहीं मिला. फर्म ने उक्त बैच के कंट्रोल सैंपल बनाए रखे हैं. इन कंट्रोल सैंपल्स के चार बैचों से विश्लेषण के लिए नमूने लिए गए थे.’ इन नमूनों की फिलहाल जांच की जा रही है.
इससे पहले अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) ने एक बयान में कहा था कि चेन्नई स्थित कंपनी इजरीकेयर, एलएलसी और डेलसैम फार्मा द्वारा बनाई गई ‘आर्टिफिशियल टियर्स ल्यूब्रीकैंट’ आईड्रॉप को संभावित कंटैमिनेशन के चलते वापस ले रही है. गुरुवार को बयान में कहा गया कि आज की तारीख तक, आंखों में संक्रमण, स्थायी रूप से आंखों की रोशनी चले जाने और रक्तधारा संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने सहित आंखों को नुकसान पहुंचने के 55 मामले सामने आ चुके हैं.
बता दें कि इस ‘आर्टिफिशियल टियर्स ल्यूब्रीकैंट; का उपयोग आंखों में जलन होने या आंखों के शुष्क हो जाने पर किया जाता है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में अनुरोध किया है कि थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और ग्राहक, जिनके पास भी यह (वापस लिया जा रहा) उत्पाद है, वे इसका उपयोग बंद कर दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America News, Health ministry
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 21:45 IST