राष्ट्रीय
महाराष्ट्र: तूफान 'ताउते' की चपेट में आने से पालघर में फंसा जहाज, अब तक बहा 78 हजार लीटर तेल

पिछले दिनों आए चक्रवाती तूफान ताउते के गुजरात और महाराष्ट्र में भीषण तबाही मचाई है. तटीय क्षेत्रों के कई इलाके अब भी खाली हैं. वहीं, ताउते के कारण महाराष्ट्र के पालघर में एक जहाज समुद्र के किनारे पर फंस गया है. चिंता की बात यह है कि इस जहाज से अब तेल का रिसाव हो रहा है.