वारंगल: मल्लिका साराभाई को रामप्पा मंदिर में प्रोग्राम की मंजूरी नहीं, भड़का विवाद, मशहूर डांसर ने कहा- इसके पीछे है राजनीतिक मतभेद
हाइलाइट्स
वारंगल के रामप्पा मंदिर में प्रसिद्ध नृत्यांगना मल्लिका साराभाई के डांस प्रोग्राम की अनुमति नहीं मिली.
शनिवार को ये कार्यक्रम वारंगल शहर में एक अलग जगह पर आयोजित किया गया.
एएसआई ने कहा कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है.
हैदराबाद. काकतीय हेरिटेज ट्रस्ट के एक अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना में वारंगल के नजदीक स्थित रामप्पा मंदिर में प्रसिद्ध नृत्यांगना मल्लिका साराभाई (Mallika Sarabhai) की भागीदारी की वजह से उसे नृत्य समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी. ट्रस्ट के संस्थापक न्यासी बीवी पापा राव ने कहा कि संस्था ने बहरहाल शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया लेकिन यह वारंगल (Warangal) शहर में एक अलग जगह पर संपन्न हुआ. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.
राव ने दावा किया कि प्रसिद्ध रामप्पा मंदिर एक यूनेस्को विरासत (UNESCO Heritage) स्थल है और ट्रस्ट ने मंदिर में ‘रामप्पा उत्सव’ के मद्देनजर लगभग दो महीने पहले अनुमति के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India-ASI) के पास आवेदन किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘रेड्डी ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी क्योंकि उसमें साराभाई हिस्सा ले रही थीं.’ जबकि वारंगल में मल्लिका साराभाई (Mallika Sarabhai) ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह घटना उनके ‘हिंदुत्व के व्यक्तिगत राजनीतिक विरोध’ के कारण हुई. साराभाई ने कहा कि वह और उनका समूह मंदिर के बाहर कार्यक्रम को करने के लिए राजी थे.
मोदी पर भड़कीं मल्लिका साराभाई, ‘आप मुझसे कितनी नफरत करते हैं…’
गौरतलब है कि काकतीय हेरिटेज ट्रस्ट ही रामप्पा मंदिर का प्रबंधन करता है. ट्रस्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से यूनेस्को मान्यता के एक साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पहला रामप्पा महोत्सव आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था. सेवानिवृत्त आईएएस और ट्रस्ट के एक ट्रस्टी बीवी पापा राव ने कहा कि ‘हमने मल्लिका साराभाई (Mallika Sarabhai) को प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया और वह सहमत हो गईं. जबकि एएसआई ने अनुमति के लिए आवेदन पर औपचारिक रूप से जवाब नहीं दिया. लेकिन संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने हमें मौखिक रूप से बताया कि वे इसकी अनुमति नहीं देंगे क्योंकि इस मौके पर मल्लिका साराभाई का कार्यक्रम है.’ जबकि एएसआई के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Archaeological Survey of India, UNESCO, Warangal
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 08:03 IST