आजाद हिंद फौज… क्या आपराधिक गिरोह का भी नाम हो सकता है? पकड़ा गया नक्सलियों का काल
हाइलाइट्स
बिहार का 50000 का कुख्यात इनामी अपराधी लखनऊ से गिरफ्तार.
आजाद हिंद फौज का संस्थापक रहा है नितेश सिंह, इस पर 17 केस.
कुख्यात अपराधी नितेश सिंह कई नक्सलियों की भी कर चुका है हत्या.
पटना. यूपी एटीएस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नितेश सिंह उर्फ महाराज को गिरफ्तार कर लिया है. 50 हजार का इनामी यह कुख्या अपराधी नितेश सिंह को लखनऊ से पकड़ा गया है. यूपी एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नितेश सिंह को विभूति खंड स्थित अवध बस स्टैंड के समीप से धर दबोचा. यूपी एटीएस की टीम फिलहाल उससे पूछताछ में लगी है. बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी शिवहर,सीतामढ़ी समेत दूसरे जिलों में लूट फिरौती रंगदारी हत्या जैसे संगीनआपराधिक वारदातों के 17 केस दर्ज हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नीतेश सिंह पर यूपी में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके बारे में भी उससे एटीएस की टीम पूछताछ करने में जुटी है. यूपी के एसटीएफ एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार नितेश सिंह आजाद हिंद फौज का संस्थापक रहा है. वह शिवहर जिले के तरियानी छपरा का रहने वाला है.
पूछताछ में उसने इस बात की जानकारी दी है कि बचपन में नक्सलियों ने उसके चाचा और चचेरे भाई के हत्या कर दी थी, इसी का बदला लेने के लिए उसने आजाद हिंद फौज नाम से संगठन बनाया. इसमें युवाओं को जोड़ का हथियार चलना सिखाया गया और बदला भी लिया गया.
आपके शहर से (पटना)
नितेश सिंह उर्फ महाराज द्वारा पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी गई है कि वह माओवादी नेता कैलाश राम, शिवजी राम, रामचंद्र सहनी, सुनील गुप्ता जैसे माओवादी नेताओं की हत्या में शामिल रहा है. मोतिहारी के पकड़ीदयाल में हुए सामूहिक हत्याकांड का भी नितेश सिंह आरोपी रहा है.
बताया जा रहा है कि बिहार के कई जिलों में अलग-अलग मुकदमों में वह जेल जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार, 2019 में राजेश राय की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था, हालांकि पुलिस उसकी तलाश में लगातार लगी हुई थी. अंतत: वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News
FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 09:04 IST