कोविड खत्म नहीं होगा, तो क्या भारत में आएगी नई लहर? जानें हेल्थ एक्सपर्ट का बड़ा दावा

हाइलाइट्स
उच्च जोखिम वाले समूह को देनी होगी बूस्टर खुराक
विशेषज्ञ का दावा: ‘भारत में अगले 2-3 महीनों में कोई व्यापक प्रकोप नहीं दिखेगा’
श्रीनगर. कोविड-19 महामारी की आशंका के बीच एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने भारत में कोरोना के खतरे की आशंका को नकार दिया है. शीर्ष विशेषज्ञ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण शायद कभी खत्म न हो लेकिन अगले दो महीने में भारत में इसके व्यापक प्रकोप की आशंका कम ही है. कश्मीर में एसकेआईएमएस अस्पताल के निदेशक डॉक्टर परवेज कौल ने चीन समेत कई देशों में ओमीक्रोन के बेहद संक्रामक स्वरूपों विशेषकर बीएफ.7 के कारण कोरोना वायरस मामलों में भारी वृद्धि के बीच यह टिप्पणी की है.
प्रख्यात ‘पल्मोनोलॉजिस्ट’ और संक्रामक रोगों के प्रमुख शोधकर्ता कौल ने कहा, “यह तय नहीं है कि कोविड स्थानकि रोग बन जाएगा या नहीं और यदि बना तो कब तक? लेकिन ऐसी संभावना नहीं है कि यह पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. अगर नए-नए स्वरूप सामने आते रहे तो हम चीन की तरह कभी कभी प्रकोप देख सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि भारत में अगले दो-तीन महीनों में कोई व्यापक प्रकोप दिखेगा.”
जोखिम वालों को देनी होगी बूस्टर खुराक
डॉक्टर परवेज कौल ने ट्विटर पर कहा कि भारतीयों को व्यापक हाइब्रिड प्रतिरक्षा के कारण कोविड से निपटने में फायदा मिलेगा, लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि उच्च जोखिम वाले समूह को बूस्टर खुराक देने की जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने कहा, “जिन्होंने ऐहतियाती(बूस्टर) खुराक नहीं ली है, उन्हें ये ले लेनी चाहिए. सरकारी दिशा-निर्देशों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Virus, COVID 19, Jammu kashmir news, Srinagar News
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 21:20 IST