COVID-19: कर्नाटक सरकार ने बंद जगहों और AC कमरों में मास्क लगाना किया अनिवार्य

बेलगावी (कर्नाटक). कर्नाटक सरकार ने चीन सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और सांस की गंभीर बीमारियों (एसएआरआई) का अनिवार्य परीक्षण कराने का बृहस्पतिवार को फैसला किया. मुख्यमंत्री बसवसराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड-19 के विषय पर हुई एक बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि सरकार ने बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का भी फैसला किया.
उन्होंने बताया कि राज्य में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत की बिना क्रम के जांच तबतक होती रहेगी, जबतक की केंद्र की ओर से कोई संशोधित निर्देश नहीं आ जाता. बैठक में मंत्रियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कोविड-19 पर तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्यों ने हिस्सा लिया. सुधाकर ने कहा कि बैठक में सभी जिला अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर और ऑक्सीजन की आपूर्ति के वाले समर्पित कोविड वार्ड खोलने का भी निर्णय लिया गया.
‘जांच बढ़ायेंगे और सभी कोविड नमूनों को जिनोम अनुक्रमण के लिए भेजेंगे’
देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट बीएफ.7 का पता चलने के बाद सभी राज्यों में बैठकों का दौर जारी है. माना जाता है कि इस वैरिएंट का संबंध दुनिया के कुछ खास हिस्सों में कोविड के मामलों में हुई वृद्धि से है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि राज्य सरकार जांच बढ़ाएगी तथा कोविड-19 के नये मामलों के सभी नमूनों को जिनोम अनुक्रमण के लिए प्रयोगशाला में भेजेगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बूस्टर डोज लेने पर जोर
सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमें नये पोजिटिव मामलों के नमूनों को जिनोम अनुक्रमण के लिए भेजने को कहा है. हम तत्काल ऐसा करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम जांच बढ़ाने जा रहे हैं. नये वैरिएंट बीएफ.7 कुछ राज्यों में पाया गया है. हम उस पर नजर रखेंगे क्योंकि जब वह भारत में आ गया है तो ऐसी आशंका है कि वह कर्नाटक में भी आएगा.’ सुधाकर ने कहा कि नई व्यवस्था तो यही है कि लोगों को कोविड के साथ जीना है. उन्होंने बूस्टर डोज लेने पर जोर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Karnataka
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 21:07 IST