राष्ट्रीय
Lady Don Anuradha Chowdhary Live: आनंदपाल और राजू ठेहट से क्या दुश्मनी थी? लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने खोले राज

जयपुर. राजस्थान समेत उसके आपसास के राज्यों में लेडी डॉन के नाम के मशहूर अनुराधा चौधरी ने देश के नंबर वन न्यूज चैनल News18 india पर कैमरे के सामने स्वीकारा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के काला जठेड़ी से उसने शादी की है. अनुराधा ने न्यूज 18 इंडिया को दिए Super Exclusive Interview में कहा कि अगर आज भी मेरे परिवार और फ्रेंड पर आंच आएगी तो में पीछे नहीं हटूंगी. अपने बचाव का अधिकार सबको है. अनुराधा के मुताबिक हथियार से उसका नाता मजबूरी में बना लेकिन अब हथियार से उसका कोई नाता नहीं है.