Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 23 दिनों में होंगी 17 बैठकें

हाइलाइट्स
7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी
23 दिनों में होंगी 17 बैठकें
हैदराबाद. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरु होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी.
प्रहलाद जोशी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘संसद प्रवास योजना’ के तहत शुक्रवार को शहर में थे. उन्होंने यहां भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की.
ये भी पढ़ें: सरकार के एक कदम से देश के लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार, जानिए क्या है प्लान
धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की
प्रहलाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं टीआरएस के इस रवैये और उसकी गुंडागर्दी की निंदा करता हूं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना पहले एक अधिशेष (सरप्लस) राज्य होता था, लेकिन अब यह एक ‘ऋणग्रस्त’ राज्य हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Parliament, Parliament Winter Session, Winter Session
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 00:32 IST