Narak Chaturdashi 2022: दुनियाभर में भारत के इस शहर में है यमराज का एकमात्र मंदिर, जानें सबकुछ

हाइलाइट्स
दुनिया भर में यमराज का एकमात्र मंदिर ग्वालियर में है.
नरक चौदस के दिन यहां यमराज की पूजा की जाती है.
ये मंदिर सिंधिया वंश के शासकों ने 300 साल पहले बनावाया था.
ग्वालियर. आज नरक चौदस है. धार्मिक मान्यता के अनुसार आज के दिन की यमराज की पूजा की जाती है. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की दुनियाभर में यमराज का सिर्फ एक मंदिर है. यह मंदिर ग्वालियर में बना है. यहां दीपावली के ठीक एक दिन पहले यमराज की पूजा की जाती है, उनकी मूर्ति का अभिषेक किया जाता है. इसके साथ ही यमराज से अंतिम दौर में कष्ट ना देने की मन्नत मांगी जाती है.
ग्वालियर शहर के बीचोंबीच फूलबाग पर मारकंडेश्वर मंदिर में यमराज की मूर्ति है. इसकी नरक चौदस के दिन पूजा की जाती है. यमराज की मूर्ति की स्थापना सिंधिया वंश के राजाओं ने लगभग 300 साल पहले करवाई थी. इस मूर्ति की आज के दिन पूजा-अर्चना कर लोग आखिरी समय में कष्टों से मुक्ति की मन्नत मांगते हैं. इस पूजा के पीछे एक पौराणिक कथा है. माना जाता है कि यमराज ने शिव भगवान की तपस्या की थी. इसके फलस्वरूप भगवान शिव ने प्रसन्न होकर यमराज को एक वरदान दिया था.
इसलिए की जाती है यमराज की पूजा
कथा के अनुसार यमराज को भगवान शिव ने वरदान दिया था कि आज से तुम हमारे गण माने जाओगे. दिवाली से एक दिन पहले नरक चौदस पर जो भी तुम्हारी पूजा-अर्चना और अभिषेक करेगा उसे सांसारिक कर्म से मुक्ति मिलने के बाद उसकी आत्मा को कम यातनाएं सहनी होंगी. इसके साथ ही उसे स्वर्ग की प्राप्ति होगी. तभी से नरक चौदस पर यमराज की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. हर साल यहां दूर-दूर से श्रृद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं.
ऐसे की जाती है यमराज की विशेष पूजा
पुजारी डॉ. मनोज भार्गव बताते हैं कि यमराज की पूजा अर्चना भी खास तरीके से की जाती है. पूजा के साथ यहां दीपदान किया जाता है. मान्यता है कि आज के दिन यमराज की पूजा करने से कष्टों का निवारण होता है. इसके साथ ही उम्र के अंतिम दौर में होने वाले कष्टों और परेशानियों से निजात मिलती है. यही वजह है कि दूर-दूर से लोग ग्वालियर पहुंचते हैं और यमराज की पूजा अर्चना करते हैं. वही नरक चतुर्दशी को जन्म लेने वाले लोग तो आज के दिन यमराज के दरबार में जरूर मत्था टेकने आते हैं. पूरे देश में यमराज का अकेला मंदिर होने के कारण यह लोगों की श्रद्धा का केंद्र है. यहां बहुत दूर-दूर से लोग यमराज की पूजा करने आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diwali festival, Gwalior news, Madhya pradesh latest news, Madhya Pradesh News Updates, Narak Chaturdashi
FIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 14:27 IST