सौर ऊर्जा के माध्यम से हरित उर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया
नई दिल्ली. पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, कर्मचारियों के स्वास्थ्य तथा समाज, पृथ्वी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जेबी फार्मा ने अपनी पहली सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट पेश की. यह रिपोर्ट रिपोर्टिंग के अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर विश्वस्तरीय रिपोर्टिंग पहल एवं विकास लक्ष्यों के अनुसार तैयार की गई है. कंपनी ने सौर उर्जा के माध्यम से हरित उर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया है.
ईएसजी रिपोर्ट या सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट एक कंपनी या संगठन द्वारा पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन (ईएसजी) प्रभावों के बारे में प्रकाशित एक रिपोर्ट है. यह कंपनी को अपने सामने आने वाले जोखिमों और अवसरों के बारे में अधिक पारदर्शी होने में सक्षम बनाता है.
कंपनियों को अपने सभी हितधारकों के कल्याण पर ध्यान देना चाहिए, राजस्व एवं लागत के लिए पारम्परिक तरीके अपनाने चाहिए जैसे ब्राण्ड मूल्य, विविधता, समावेशन, स्थायित्व और सामुदायिक प्रभाव. इसे सिर्फ अनुपालन के मुद्दे के रूप में ही नहीं देखा जाना चाहिए.
कंपनी के अनुसार हमें अपनी पहली सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है. यह सही दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और स्वस्थ दुनिया के निर्माण की दिशा में हमारे प्रयासों के अनुरूप है. वित्तीय वर्ष 2020 से वित्तीय वर्ष 2022 तक कंपनी उर्जा की खपत में 9.2 फीसदी कमी लाई है और सौर उर्जा के माध्यम से हरित उर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया है. इसके अलावा इसी अवधि में स्कोप 1 और स्कोप 2 के उत्सर्जन में भी 14.6 फीसदी तथा 10.7 फीसदी कमी आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 13:40 IST