पुडुचेरीः पानी की बोतल में मरी हुई छिपकली, थिएटर कैंटीन से भिड़ा युवक, पत्नी अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली. पुडुचेरी के एक थिएटर कैंटीन में पानी की बोतल में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया है. राजीव गांधी चौक के पास स्थित एक थिएटर में फिल्म देखने गए अपनी पत्नी के साथ समीनाथन नाम के व्यक्ति ने कैंटीन से पानी की बोतल खरीदी. पत्नी ने जैसे ही पानी पीना शुरू किया तो उनको बोतल में कुछ अजीब चीज दिखी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पानी पीने के दौरान समीनाथन की पत्नी ने अचानक बोतल के अंदर कुछ तैरता हुआ देखा. तभी उन्हें बोतल के अंदर एक मरी हुई छिपकली मिली.
इसके बाद तुरंत सामीनाथन पानी का बोतल लेकर कैंटीन के विक्रेता के पास पहुंच गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पानी में मरी हुई छिपकली के चलते समीनाथन की पत्नी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 22:16 IST