Railway: डूंगरपुर अब उदयपुर, जयपुर और अहमदाबाद से सीधा जुड़ेगा 3 ट्रेनों से, जल्द मिलेगा तोहफा

हाइलाइट्स
उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर वाया डूंगरपुर चलेगी 3 ट्रेनें
डूंगरपुर राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर बसा हुआ है
ट्रेनों की दृष्टि से पिछड़े डूंगरपुर जिले को मिलेगी संजीवनी
डूंगरपुर. आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. अहमदाबाद से उदयपुर के बीच बिछाई गई नई ब्रॉडगेज लाइन (Ahmedabad to Udaipur Broad Gauge) के सीआरएस के बाद अब 3 नई ट्रेन (New Train) शुरू होने की हरी झंडी मिल गई है. इसके तहत उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) के बीच वाया डूंगरपुर होकर 2 ट्रेन संचालित होंगी. वहीं तीसरी ट्रेन जयपुर से असारवा (अहमदाबाद) वाया उदयपुर और डूंगरपुर होकर संचालित होगी. इन गाड़ियों के 19 अक्टूबर से शुरू करने की संभावना जताई जा रही है. इनसे पहली बार डूंगरपुर रेल कनेक्टिविटी से उदयपुर, जयपुर और अहमदाबाद से सीधे जुड़ जाएगा.
अहमदाबाद से उदयपुर ब्रॉडगेज के काम पूरा होने के बाद रेलवे की ओर से तीन नई ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी गई है. तीनों ट्रेनों के शुरू होने के बाद डूंगरपुर से अहमदाबाद और जयपुर तक का सफर आसान हो जाएगा. डूंगरपुर से असारवा (अहमदाबाद) के बीच अभी एक ट्रेन चल रही है. वही डूंगरपुर से उदयपुर के बीच भी रेलवे ट्रैक को भी सीआरएस से हरी झंडी मिल गई है. इसके बाद उदयपुर से असारवा के बीच वाया डूंगरपुर ट्रेन चलाने को लेकर रेवले बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है. रेलवे बोर्ड की बैठक में इस ट्रैक पर अभी 3 ट्रेन चलाने का ही निर्णय हुआ है.
फिलहाल तारीख पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है
उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया की 2 ट्रेन उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) के बीच चलाई जाएगी. जबकि एक ट्रेन जयपुर से अहमदाबाद के बीच चलेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा रोजगार और कामकाज से आने जाने वाले लोगो को मिलेगा. इन ट्रेनों को 19 अक्टूबर से ही चलाने की संभावना है. लेकिन फिलहाल तारीख पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.
उदयपुरवासियों को भी ही बेसब्री से इसका इंतजार
उल्लेखनीय है उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक को ब्रॉडगेज में बदलने का काम बीते काफी समय से चल रहा था. अब यह कार्य पूरा हो चुका है. उदयपुरवासियों को भी लंबे समय से इस मार्ग पर ट्रेन चलने का इंतजार है. पहले जहां उदयपुर से अहमदाबाद का सफर 10 घंटे में पूरा होता था. वहीं अब इस ब्रॉडगेज की ट्रेन से यह सफर का समय घटकर महज पांच घंटे हर जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Indian Railway news, Jaipur news, New train, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 16:27 IST