पुलिस और खूफिया स्तर पर भी काम कर चुके हैं CBI के नए मुखिया


सुबोध जायसवाल बने सीबीआई के निदेशक (फाइल फोटो)
New CBI Chief Subodh Jaiswal: सुबोध जायसवाल 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के महाराष्ट्र (Maharashtra) कैडर के अधिकारी हैं. साल 2018 में उन्हें महाराष्ट्र के तब मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी के लिए चुना था.
साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के दौरान जायसवाल महाराष्ट्र इंटेलिजेंस ब्यूरो की कमान संभाल रहे थे. इस मामले को सुलझाने में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही. उन्होंने इस घटना के बाद अमेरिकी एजेंसियों के साथ करीब से काम किया. वहीं, NIA को सौंपे जाने से पहले उनकी ही निगरानी में एल्गार परिषद और भीमा कोरेगांव हिंसा मामलों की जांच की गई थी. जायसवाल को दो साल के लिए सीबीआई प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी नियुक्ति से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रामन्ना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच कई बार बैठकें हुई थी.