Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन को फिर मिला अमेरिका का साथ, इस तरह कर सकेगा मुकाबला


Representative image
Russia Ukraine War: अमेरिका जल्दी ही यूक्रेन को चार और उन्नत रॉकेट प्रणाली मुहैया कराएगा ताकि रूस के साथ युद्ध में वह बढ़त हासिल कर सके। अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम’ मंगलवार को घोषित किए जाने वाले 62.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर के सहायता पैकेज का हिस्सा है। इससे पहले अमेरिका ने जुलाई के अंत तक यूक्रेन को 16 ऐसी रॉकेट प्रणाली दी थी।
यूक्रेन को मिली काफी मदद
रूसी हमले को रोकने के लिए यह प्रणाली यूक्रेन की काफी मददगार साबित हुई है। इस प्रणाली से यूक्रेन ने उन पुलों को निशाना बनाया है जिनका उपयोग रूस ने अपने सैनिकों को आपूर्ति करने के लिए किया है।
यूक्रेनी सेना ने बढ़त बनायी
इसके बाद यूक्रेनी सेना ने उन क्षेत्रों में अपनी बढ़त बनायी है जहां रूसी बलों का नियंत्रण हो गया था। नए सहायता पैकेज में यूक्रेन के सैनिकों के लिए अन्य गोला-बारूद और साजोसामान भी शामिल किए जाने की उम्मीद है।