राष्ट्रीय
Jhansi: झांसी के इस मंदिर में हर बीमारी के लिए अलग-अलग देवियां विराजमान, जानें इतिहास और मान्यता

झांसी. यूपी के झांसी शहर में पंचकुइयां माता का ऐसा सिद्ध मंदिर है, जहां आस्था और भक्ति के साथ-साथ लोग खुद का इलाज भी करवाने आते हैं. झांसी किले के दुर्ग के पास स्थित इस मंदिर का निर्माण 16 वीं शताब्दी में ओरछा के महाराजा वीर सिंह जूदेव ने करवाया था. किले के निर्माण के दौरान ही उन्होंने इस मंदिर का भव्य रूप देकर निर्माण करवा दिया था. इस मंदिर में विशेष रूप से सभी मूर्तियों का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. मंदिर के अंदर ही पांच छोटे कुएं हैं. इसी कारण से इस मंदिर का नाम पंचकुइयां मंदिर रखा गया था. मंदिर के पंडित विष्णु महाराज ने यहां विराजमान देवियों और उनसे जुड़ी मान्यताओं के बारे में News18 Local की टीम को विस्तार से बताया.