26 मई को बालासोर आ सकता है ‘यास’, 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका


चलेंगी तेज हवाएं बंदोपाध्याय ने कहा, “यह ओडिशा के पारादीप और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से होकर गुजरेगा जो बालासोर के निकट है.” उन्होंने कहा कि 26 मई की सुबह ओडिशा के तट पर कम दबाव के इस क्षेत्र की वजह से 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक भी पहुंच सकती हैं.
बंदोपाध्याय ने कहा, “बालासोर के निकट जब यह तूफान दस्तक देगा तो ओडिशा में जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों तथा पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में हवा की गति 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी, जो बढ़कर 185 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी.” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में 90-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जो बढ़कर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि कोलकाता, हावड़ा और हुगली में 26 मई को हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी और इसके बढ़कर 90 किलोमीटर तक पहुंचने की उम्मीद है. बंगाल में मौसम का ऐसा है अनुमान मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के जिलों में 26 मई की शाम और 27 मई की सुबह 55 से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलेगी और यह बढ़कर 75 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि यास से ओडिशा के बालासोर, जगहसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और भद्रक के तटीय क्षेत्रों में तूफान आएगा.
उन्होंने कहा कि पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में भी तूफान आएगा.