Agniveer Bharti 2022: सेना में भर्ती के लिए बना डाले फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने भेजा जेल
हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अग्निवीर भर्ती की शुरुआत हो चुकी है जिसमें हजारों युवा शिरकत कर रहे हैं. इसी के चलते भर्ती में हिस्सा लेने आए एक युवक को शक के आधार पर उसके दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई, तो नकली दस्तावेज दिखाकर भर्ती में हिस्सा लेने की बात पता चली. इसका जब कारण पूछा गया तो इस युवक ने बताया कि वह भर्ती में ओवरएज हो गया था, बेरोजगारी से तंग आकर उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर भर्ती होने की उम्मीद लगाई थी. फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. युवक का नाम दीपक सिंह जैमुवाल पुत्र लक्ष्मण सिंह जैमुवाल निवासी ग्राम पोस्ट नामिक मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है.
दरअसल अग्निवीर भर्ती में पिथौरागढ़ पहुंचे इस युवक को संदिग्धता के आधार पर आर्मी भर्ती ग्राउंड से पकड़ा गया. वहीं जांच में उसके पास दो आधार कार्ड, हाईस्कूल की दो अंक तालिका, जन्म प्रमाण पत्र आदि मिले. यही नहीं, सभी में उसकी जन्मतिथि अलग अलग (01/03/1999 और 01/08/2003) होना पाया गया.वहीं, पुलिस टीम द्वारा युवक दीपक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में विभिन्न धाराओं 467/468/471 में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवको जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाने की बात भी पुलिस अधीक्षक ने की है. वहीं, युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगल सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र सिंह और योगेश कुमार मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Pithoragarh news, Uttarakhand Police
FIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 10:34 IST