Asia Cup 2022 AFG vs SL T20I Live Streaming: अफगानिस्तान-श्रीलंका के बीच सुपर 4 का पहला मैच, जानिए कब, कहां और कैसे देखें ये मैच
Highlights
- अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का पहला मैच
- अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका को दी थी शिकस्त
- श्रीलंका ने बांग्लादेश पर रिकॉर्ड जीत दर्ज करके सुपर 4 में बनाई जगह
Asia Cup 2022 AFG vs SL T20I Live Streaming: एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज के सारे मैच खेले जा चुके हैं। अब बारी सुपर 4 स्टेज की है जहां सारे मुकाबले राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। सुपर 4 स्टेज का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। ये दोनों टीमें ग्रुप बी से अगले दौर में पहुंची है। अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबले जीतकर यहां पर जगह बनाई थी। उसने पिछले दौर में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं श्रीलंका ने पिछले वर्चुअल एलिमिनेटर में बांग्लादेश को 184 रन के टारगेट का पीछा करके मैच को दो विकेट से जीतकर सुपर फोर में जगह बनाई थी। जाहिर है अगले मैच में ये दोनों ही टीमें अपनी जीत के इस क्रम को आगे बढ़ाना चाहेंगे जो इसे हाईवोल्टेज मुकाबला बना सकती है।
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका टी20 Live Streaming से जुड़ी जानकारियां:
कब खेला जाएगा एशिया कप में अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर स्टेज का पहला मैच 3 सितंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा ये मुकाबला?
एशिया कप का ये मैच यूएई के शहर शारजाह में खेला जाएगा।
भारतीय समय के अनुसार कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच?
एशिया कप 2022 के सुपर 4 स्टेज का ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि इस मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा।
भारत में टीवी पर कहां देखें ये मैच?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस अहम मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। ये मैच हिंदी अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।
भारत में इस मुकाबले को ऑनलाइन कैसे देखें?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी जहां एशिया कप के इस मुकाबले को भारत में ऑनलाइन देखा जा सकता है।
इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के स्क्वॉड
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उप-कप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक , नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी और उस्मान गनी।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुशल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशनका, मथीशा पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, दिनेश चांडीमल।