Video: 26 साल की उम्र में पति को खोया, फिर भी इस महिला ने नहीं हारी हिम्मत, ऐसे कमाया नाम
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे लोगों की स्टोरी वायरल (Viral story on Social Media) होती है जो दूसरों को आगे बढ़ने और जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा देती है. इन दिनों एक महिला के संघर्ष की कहानी दूसरों को प्रेरती कर रही है. दरअसल इस महिला ने 26 साल की उम्र में अपने पति को खो दिया था और बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी के लिए महिला ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उसके साहस की तारीफ कर रहा है.
इंस्टाग्राम पर ह्यूमन ऑफ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ने एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें सविता गुप्ता को दिखाया गया. महज 26 साल की उम्र में सविता ने अपने पति को खो दिया. ऐसे समय में महिला के पास अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था. बच्चों के पालन-पोषण के लिए सविता गुप्ता ने पोहे का स्टाल शुरू कर दिया. अब इस महिला का ब्रेकफास्ट स्टाल बहुत फेमस हो गया है.
ब्रेकफास्ट स्टाल की बढ़ती लोकप्रियता के बाद सविता गुप्ता ने स्टूडेंट्स के लिए टिफिन सर्विस शुरू कर दी. अपनी इस मेहनत और साहस की बदौलत महिला ने बच्चों को पढ़ाया और उनकी बेहतर परवरिश की. जब से सविता गुप्ता की स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. तब से इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. करीब डेढ़ लाख से ज्यादा यूजर ने इसे लाइक किया है और अच्छे कमेंट्स किए हैं.
महिला ने एक साथ पैदा किए 5 बच्चे, अस्पताल से एक-एक घर लाने में लगे 2 महीने
बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन देश के कोने-कोने से ऐसी कई कहानियां देखने को मिलती है जो लोगों को कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देती है. महिंद्रा समूह के चेयरमैन और मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐसे लोगों और उनकी प्रतिभा की तारीफ करते हैं, साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram video, Viral video
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 04:30 IST