दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल में भीषण आग, एक महीने में चौथी लैंडफिल आग

नई दिल्ली. उत्तरी दिल्ली (Delhi) के भलस्वा लैंडफिल साइट पर मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. पिछले महीने दिल्ली के लैंडफिल साइट में इस तरह की चौथी बड़ी आग है. अन्य तीन आग पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी थी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) की करीब 13 दमकल गाड़ियां शाम 5.45 बजे से ही आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही हैं. उत्तर नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे और निगम ने आग के मूल स्थान पर रेत डंप करना जारी रखा था.
नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण अभी ज्ञात नहीं हैं. यह संभव है कि आग लगने का कारण गर्मी के कारण बनी मीथेन गैस हो या फिर किसी की यह शरारत भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि पूरी जांच की जाएगी. फिलहाल आग बुझाने के लिए साथ ही आग को फैलने से रोकने के उपाय किए जा रहे हैं. पूरे इलाके में काले धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है तो वहीं आग के कारण तापमान बढ़ा हुआ सा महसूस हो रहा है.
#WATCH | Delhi: Massive fire breaks out at Bhalaswa dump yard; 10 fire tenders present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/H02lv6qseV
— ANI (@ANI) April 26, 2022
उत्तर नगर निगम के एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि गरमी के दिनों में जब तापमान बढ़ता है, तो कार्बनिक पदार्थों के सड़ने से उत्पन्न मीथेन के कारण लैंडफिल साइटों पर आग लग जाती है. यह गैस पुराने कचरे से पैदा हो जाती है. भलस्वा में इतनी बड़ी आग हाल ही में नहीं लगी है और स्थिति नियंत्रण में होने के बाद हम सही कारणों का पता लगाएंगे. उत्तर निगम के स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने कहा कि सभी बुलडोजर को निष्क्रिय सामग्री डंप करने के लिए कार्रवाई में लगाया गया है. हमारी टीमें और स्वच्छता विभाग प्रमुख मौके पर हैं। हम आज रात ही आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. घटना की जांच कराई जाएगी. आग की इस घटना के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को 24 घंटे के भीतर लैंडफिल आग मामले में रिपोर्ट देने को कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Delhi municipal corporation