IND vs SA T20i Series Team India will play this series after IPL know the full schedule IND vs SA : आईपीएल के बाद टीम इंडिया खेलेगी ये सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल


Rohit Sharma- Rishabh Pant
Highlights
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे पांच टी20 मैच
- पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ जून को दिल्ली में होगा
- सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को बेंगलोर में खेला जाएगा
आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय सीरीज का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा, इसके बाद कुछ दिन के लिए टीम इंडिया को आराम मिलेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच नौ जून को दिल्ली में खेला जाएगा, वहीं सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को बेंगलोर में होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो टी20 सीरीज खेली जाएगी, उसमें आईपीएल के कुछ हीरोज को मौका मिल सकता है। अब टी20 विश्व कप 2022 भी ज्यादा दूर नहीं है। सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट गई हैं। टी20 विश्व कप 2022 इस बार आस्ट्रेलिया में होगा और अक्टूबर नवंबर में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया के पास कुछ गिने चुने टी20 मैच खेलने का ही मौका होगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज से ही करीब करीब विश्व कप वाली टीम इंडिया मिल जाएगी। उम्मीद है कि इस टी20 सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच : 9 जून : दिल्ली
दूसरा टी20 मैच : 12 जून : कटक
तीसरा टी20 मैच : 14 जून : विशाखापट्टनम
चौथा टी20 मैच : 17 जून : राजकोट
पांचवां टी20 मैच : 19 जून : बेंगलोर