Jhansi: स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले-पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, पूरा डकार जाना गलत

झांसी. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान एक नहर में गंदगी मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई. इसके साथ उन्होंने कहा कि पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं. दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सिंह जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर यहां गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे.
इस दौरान नहर में गंदगी मिलने पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह खफा हो उठे और अफसरों को फटकार लगा डाली. साथ ही कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे. पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है.’

स्वतंत्र देव सिंह ने ‘बढ़वार ग्राम समूह पेयजल योजना’ का स्थलीय निरीक्षण किया. (फोटो: @swatantrabjp)
अधिकारियों पर भी भड़के कैबिनेट मंत्री
यही नहीं, मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा यह कहे जाने पर कि वह इस संबंध में पता करते हैं, तो कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा, ‘आप क्या पता करेंगे? देखिये क्या देखना है. करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन नहरों की सफाई नहीं हो पाती.’
वहीं, यूपी जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज जनपद झांसी में बढ़वार झील को गुरसहायं नहर से भरने हेतु फीडर कैनल निर्माण की परियोजना का निरीक्षण किया. इस परियोजना को वर्षा ऋतु आने से पूर्व शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.’ इसके साथ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,’ जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद झांसी में 123.97 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन ‘बढ़वार ग्राम समूह पेयजल योजना’ का स्थलीय निरीक्षण किया.’
बता दें कि इससे पहले स्वतंत्र देव सिंह का विभाग अपना 100 दिन का एजेंडा जनता के सामने रख चुका है. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यूपी में जल जीवन मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है. पीएम मोदी ने वर्ष 2024 तक हर घर में जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. जल जीवन मिशन देश और प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा है. प्रथम चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में 66 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत काम किया जा रहा है.
आपके शहर से (झांसी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |