दिल्ली में चौथी लहर की दस्तक? 3 दिन में कोरोना के 1650 नए केस से दहशत, जानें खतरा कितना बड़ा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार ने एक बार फिर से सबको डरा दिया है. लगातार बढ़ रहे मामलों से राजधानी में कोरोना की चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है. बीते तीन दिनों से दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि, इस दौरान संक्रमण दर में उतार-चढ़ाव जारी है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 632 नए मामले आए, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है. विभाग ने कहा कि कोविड-19 के 632 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 501 मामले और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई थी, जबकि संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत थी. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 517 मामलों के साथ संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,69,683 हो गई, जबकि मृतक संख्या 26,160 रही. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 1,274 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इस तरह से देखा जाए तो बीते तीन दिनों में राजधानी में 1650 कोरोना मामले दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि, यहां राहत वाली बात केवल इतनी है कि संक्रमण दर कम है और अब तक कोरोना अपने स्वरूप की तरह कातिल नहीं हुआ है.
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के मामलों में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी है. हालांकि, कल यानी मंगलवार को 14299 कोरोना टेस्ट हुए थे. दिल्ली में फिलहाल कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या 9735 है और उनमें से महज 80 पर ही कोरोना मरीज भर्ती हैं. 99.18 फीसदी बेड अब भी अस्पतालों में खाली हैं. अधिकारियों ने कहा कि पिछली बार 19 फरवरी को मामलों की संख्या 632 से ऊपर थी, जब शहर में 635 मामले दर्ज किए गए थे. (इनपुट पीटीआई)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news