बेतिया में तेज आंधी से पेड़ उखड़ कर बाइक पर गिरा, 1 युवक की मौत, 1 अन्य घायल

बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) में तेज आंधी ने एक युवक की जान ले ली. जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बताया जा रहा है कि नरकटियागंज के मलदहिया में तेज आंधी (Thunderstorm) के कारण विशाल पेड़ चलती हुई बाइक पर गिर गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम आई तेज आंधी के बीच यह दोनों युवक मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इस दौरान एक पेड़ उखड़ कर चलती हुई बाइक पर गिर गया जिससे दोनों उनके नीचे दब गए. इस हादसे में 22 वर्षीय गोलू नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा मलदहिया गांव का प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को ईलाज के लिए नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जेसीबी की मदद से पेड़ को सड़क से हटाया गया. बताया जा रहा पेड़ गिरने के कारण गोलू और प्रेम कुमार उसके नीचे दब गये जिससे गोलू की दर्दनाक मौत हो गई जबकि प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गया.
बता दें कि मंगलवार की देर शाम नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और पहले गरज के साथ तेज आंधी हुई उसके बाद बारिश हुई.
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bike accident, Champaran news, Thunderstorm