जहांगीरपुरी हिंसा: ओवैसी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, पूछा- क्या पाकिस्तान में निकाला जाए रामनवमी का जुलूस?

कटिहार. हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली में जुलूस निकाला गया था. जब यह जुलूस जहांगीरपुरी से होकर गुजर रहा था तो हिंसा भड़क गई. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस इलाके से जुलूस निकाले जाने पर सवाल उठाया था. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने अब ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर यदि इस देश में जुलूस न निकाला जाए तो फिर कहां निकाला जाएगा? उन्होंने आगे कहा कि क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश या फिर अफगानिस्तान ये जुलूस निकाले जाएं?
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी इलाके से जुलूस निकलने पर सवाल उठाया था. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कटिहार के दौरे के दौरान कहा कि भारत में अगर रामनवमी और हनुमान जयंती का जुलूस किसी इलाके से गुजरने को लेकर इतना सवाल उठेगा तो यह सोचने वाली बात है कि क्या यह जुलूस पाकिस्तान या बांग्लादेश में निकल रहा था? उन्होंने अपने ही अंदाज में जबाब देते हुए कहा कि देश अब तुष्टीकरण के नाम पर ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा.
हनुमान जयंती के जुलूस पर ओवैसी की टिप्पणी
हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली में जुलूस निकाला गया था. जुलूस जब जहांगीपुरी इलाके से गुजर रहा था तो अचानक से हिंसा भड़क गई. हिंसा पर काबू पाने के लिए इलाके में बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई. इस घटना पर टिप्प्पणी करते हुए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जुलूस के जहांगीरपुरी इलाके से गुजरने पर सवाल उठाया था. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया था. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने उनके इसी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asaduddin owaisi, Bihar News, Giriraj singh