उपचुनाव में हार के बाद बंगाल भाजपा में नहीं थम रहा बवाल, अब एक नेता की सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Asansol and Baliganj By-election) के बाद से बवाल मचा है. इन दोनों सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद मुर्शिदाबाद के भाजपा विधायक गौरीशंकर घोष ने पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही राज्य कार्यसमिति के सदस्यों- बानी गांगुली और दीपांकर चौधरी ने भी त्यागपत्र दे दिया. वहीं, अब राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, उससे विवाद हो गया.
खबरों के मुताबिक, अनुपम हाजरा ने अपनी पोस्ट में सवाल किया है, ‘गौरीशंकर घोष एक अच्छे संगठनकर्ता हैं. उन्होंने प्रदेश में भाजपा का झंडा ऊंचा किया. उनके जैसे लोगों की अब प्रदेश समिति का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी क्यों नहीं है? इसका विश्लेषण किया जाना चाहिए.’ उन्होंने सवाल किया कि क्या वरिष्ठ नेता निर्णय लेने वाली समिति में अब सहज महसूस नहीं कर रहे हैं? गौरतलब है कि तीनों ने इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया था कि राजनीतिक मुद्दों पर पार्टी द्वारा नीतिगत निर्णय लेते समय उनकी अनदेखी की गई. घोष ने तो लिखा था कि भाजपा की राज्य और जिला समितियां संगठनात्मक कमजोरियों को दूर करने में विफल रहीं. हाल के सभी चुनावों में हमारे खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण यही रहा है.’
बताते चलें कि आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughn Sinha) ने भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को हराया है. जबकि टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने बालीगंज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी की साइरा शाह हलीम को हराया. दिलचस्प बात है कि शत्रुघ्न और बाबुल, दोनों ही पहले भाजपा में हुआ करते थे. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में दोनों को जब मंत्री पद नहीं मिला तो वे नाराज होकर टीएमसी में शामिल हो गए.
इन पराजयों पर भाजपा सांसद सौमित्र खान (BJP MP Saumitra Khan) ने भी शनिवार को टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, ‘इस हार की आशंका थी. क्योंकि प्रदेश इकाई का नेतृत्त्व किसी भी राजनीतिक परिपक्वता से रहित अनुभवहीन नेताओं के हाथों में है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: West bengal