IPL 2022: Bhuvneshwar Kumar made a big statement on the lethal bowling of Umran Malik, said this in praise


Bhuvneshwar Kumar
सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा कि उन्हें तेज गेंदबाजी करते हुए देखना खुशी की बात है। भुवनेश्वर (22 रन देकर तीन) और उमरान (28 रन देकर चार) की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मैच में 151 रन पर समेट दिया, जिसके बाद उनकी टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने उमरान के बारे में पूछे जाने पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘उसकी तेज गेंदबाजी का मतलब है कि मैं निशाने पर हूं क्योंकि बल्लेबाज सोचते हैं कि मैं धीमी गति से गेंद करता हूं। लेकिन उसे तेजी से गेंदबाजी करते और विकेट हासिल करते हुए देखना खुशी की बात है।’’
यह भी पढ़ें- पूर्व कप्तान रॉब को इंग्लैंड क्रिकेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे यह महत्वपूर्ण पद
भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में अनुभवी शिखर धवन को आउट करके सनराइजर्स को शानदार शुरुआत दिलायी। उन्होंने कहा, ‘‘स्विंग नहीं मिल रही थी, इसलिए मैंने लेंथ पर ध्यान दिया। शिखर के खिलाफ यह मेरी रणनीति थी। मैं जानता था कि वह बाउंड्री लगाने के लिये आगे आकर शॉट लगाएगा। ’’
भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाज की कमजोरी के अनुसार या मैदान के हिसाब से गेंदबाजी करता हूं। मैं विकेट और अपने कौशल पर ध्यान देता हूं।’’ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण पंजाब की अगुवाई करने वाले धवन ने कहा कि शुरू में विकेट गंवाना उन्हें महंगा पड़ा।
यह भी पढ़ें- डेब्यू मैच में चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक, टीम के लिए बने संकटमोचक
धवन ने कहा, ‘‘मयंक अब बेहतर है और उसे अगले मैच के लिये तैयार होना चाहिए। हमने 30-40 रन कम बनाये और शुरू में काफी विकेट गंवाये। शुरू में विकेट गंवाने के कारण हमें विकेट बचाये रखने पर ध्यान देना पड़ा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीच के ओवरों में हमने वापसी की लेकिन शुरुआती विकेटों से हमें नुकसान पहुंचा। विकेट से अतिरिक्त उछाल मिल रही थी जिससे हम सामंजस्य नहीं बिठा पाये।’’