दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा के ‘गुनहगार’, कोर्ट में जाते आरोपी ने की पुष्पा फिल्म की एक्टिंग; देखें वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में (Delhi Jahangirpuri Violence) हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार 14 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. इन आरोपियों को जब पुलिस कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी तो इन लोगों के चेहरे पर ना कोई शिकन थी, ना कोई पछतावा था. बल्कि इनमें से एक अभियुक्त मुस्कुराते हुए फिल्म ‘पुष्पा’ के एक्टर अल्लू अर्जुन की एक्टिंग करते हुए नजर आया.
अदालत में पेश किए जाने के बाद इन 14 अभियुक्तों में से कोर्ट ने 2 आरोपियों अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि 12 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि, मुख्य आरोपी अंसार और असलम इस साजिश के सूत्रधार थे. उन्हें 15 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा के बारे में पता था और पूरी साजिश रची. इन आरोपियों में हिंसा में शामिल मुख्य साजिशकर्ता और एक अन्य व्यक्ति शामिल है जिसने कथित रूप से गोली चलायी थी जो एक पुलिसकर्मी को लगी.
#WATCH | Accused in Jahangirpuri violence case being taken to Rohini court pic.twitter.com/UZZPobYZ4n
— ANI (@ANI) April 17, 2022
पुलिस ने कहा कि उसने जहांगीरपुरी के सीडी पार्क में एक झुग्गी बस्ती निवासी मोहम्मद असलम (21) के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है, जिसका कथित तौर पर उसने शनिवार शाम अपराध के दौरान इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने कहा कि शनिवार शाम दो समुदायों के बीच हुई झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई थी जिसमें 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था. पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुछ वाहनों को आग भी लगा दी गई थी.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि शनिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 120 बी, 147 और अन्य प्रासंगिक धाराओं और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. रंगनानी ने कहा, ‘‘प्राथमिकी के सिलसिले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’’ उन्होंने बाद में कहा कि 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
रंगनानी ने कहा, ‘‘आरोपियों में से एक की पहचान मोहम्मद असलम के रूप में हुई है, जिसने एक गोली चलायी थी जो दिल्ली पुलिस के एक उप निरीक्षक को लगी थी. आरोपी द्वारा अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल उसके कब्जे से बरामद कर ली गई है.’’
उन्होंने कहा कि असलम को जहांगीरपुरी पुलिस थाने में 2020 में भारतीय दंड संहिता की धारा 324, 188, 506, 34 के तहत दर्ज मामले में भी शामिल पाया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए 14 व्यक्तियों में जहांगीरपुरी का रहने वाला अंसार (35) भी शामिल है, जो हिंसा के पीछे मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है.
विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था-जोन 1) दीपेंद्र पाठक ने कहा, अब तक 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है। सीसीटीवी और अन्य वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हमने यहां अतिरिक्त बल तैनात किया है। हमने शांति समिति की बैठकें की हैं और क्षेत्रों के प्रमुख निवासियों के संपर्क में भी हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखेंगे.’’
रंगनानी ने यह भी कहा कि झड़पों के दौरान 8 पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित कुल 9 लोग घायल हुए और उनका बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Court, Delhi police, Delhi Violence