नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से पिंजरा तोड़कर भागा खूंखार जंगली भालू, जयपुर शहर में घुसा, दहशत

जयपुर. राजधानी जयपुर में स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक खूंखार जंगली भालू (Dreaded wild bear) पिंजरा तोड़कर भाग निकला है. वहां से भागकर वह भालू जयसिंहपुरा खोर के आबादी इलाके घुस गया है. वहां उसने एक मकान में कब्जा जमा लिया है. जंगली भालू के आबादी क्षेत्र में घुस जाने से वहां दहशत (Panic) फैल गई है. वहीं जंगली भालू के पिंजरा तोड़कर भाग जाने की घटना से वन विभाग की सांसें फूल गई हैं. भालू को काबू में करने के लिये वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहां अब भालू को ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार यह भालू पिछले दिनों घायल हो गया था. उस समय यह भालू सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर के जंगल में था. उसे इलाज के लिये एक दिन पहले ही रात को वहां से रेस्क्यू करके जयपुर स्थित नाहरगढ़ पार्क में लाया गया था. यहां से उसे पिंजरे में रखा गया था. लेकिन शनिवार रात को यह खूंखार भालू पिंजरा तोड़कर नाहरगढ़ पार्क से निकल गया. भालू के भाग जाने की सूचना पर वन विभाग तत्काल सक्रिय हो गया. उसने भालू की तलाश के लिये अपनी टीमें लगाई.
भालू को ट्रेंकुलाइज करने में जुटा वन विभाग
इस बीच रविवार को सुबह सूचना मिली कि भालू पास स्थित जयसिंहपुरा खोर आबादी क्षेत्र में घुस गया है. यहां भालू एक घर में घुसकर उसमें दुबक गया. आबादी क्षेत्र में जंगली भालू की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पर डीएफओ अजय चित्तौड़ा, एसीएफ जगदीश गुप्ता, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर और डॉ अशोक तंवर मौके पर पहुंचे. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. वह भालू को ट्रेंकुलाइज करने की योजना बना रही है.
जयपुर में कई बार लेपर्ड भी घुस चुके हैं
उल्लेखनीय है कि जयपुर के आसपास जंगल होने के कारण कई बार खूंखार वन्यजीव आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं. इससे पहले कई बाद लेपर्ड भी जयपुर में घुसकर दहशत फैला चुके हैं. इसकी बड़ी वजह यह भी जयपुर सिटी से सटे झालाना के जंगलों में बड़ी संख्या में लेपर्ड मौजूद हैं. झालाना में लोग लेपर्ड सफारी करने के लिये आते हैं. पिछले दिनों यहां फिल्म स्टार संजय दत्त और रवीना टंडन भी आये थे.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Wildlife