IPL 2022: Rohit Sharma created history in T20 cricket, became the second Indian after Virat Kohli to score 10,000 runs


Rohit Sharma
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भले ही 28 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए लेकिन इस दौरान वे टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 10 हजार रनों के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित के अब इस फॉर्मेट में 10003 रन हो गए हैं। उन्होंने यह कारनामा अपने करियर के 375वें टी20 मुकाबले में किया है।
इस मामले में वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल सबसे पहले स्थान पर काबिज हैं। गेल टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 14562 रन बना चुके हैं। इस मामले में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी उनसे पीछे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL: ‘रिटायर्ड आउट’ होने के फैसले पर रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों लिया था यह फैसला?
वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक टी20 में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। मलिक इस फॉर्मेट में 11698 रन बना चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज के ही ऑलराउंडर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले कीरोन 11474 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर काबिज हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच ने टी20 में 10499 रन बनाए हैं और चौथे नंबर हैं। वहीं भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मामले में पांचवे स्थान पर हैं। उन्होंने टी20 में कुल 10379 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर 10373 रन बनाकर इस मामले में छठे नंबर पर हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा फर्स्ट क्लास में 8123 रन और लिस्ट ए में 11252 बना चुके हैं।