अंतरराष्ट्रीय
Pakistan Political Crisis Live Updates What is going on in Pakistan after the fall of Imran government Know Live Updates। इमरान सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान में क्या चल रहा है? जानें लाइव अपडेट्स


imran khan news
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सियासत में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात के सियासी हंगामे के बाद इमरान खान की सरकार गिर गई और इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान 174 वोट मिले। इमरान की सरकार गिरने के बाद उनके करीबियों के यहां छापेमारी भी शुरू हो गई और इमरान के देश छोड़कर जाने पर भी पाबंदी लग गई। माना जा रहा है कि इमरान के बाद अब शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम बन सकते हैं।