रेप की धमकी वाले वीडियो पर भड़के शशि थरूर, कहा- एक हिंदू होने के नाते मैं कह सकता हूं….

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रेप की धमकी देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें भगवा कपड़े पहने एक शख्स खुलेआम मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के बजरंग मुनि दास हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नाराज़गी जताई है. उन्होंने कहा है कि जो लोग ऐसी धमकी दे रहे हैं वो हिंदू नहीं हो सकता.
शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एक हिंदू होने के नाते मैं मुस्लिम मित्रों से पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि इस तरह के ठग मेरे विश्वास का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. हिंदुओं का विशाल समुह ऐसे तत्वों को अस्वीकार करता है. वे हमारे लिए या हिंदुओं के लिए कहीं भी नहीं बोलते हैं. बल्कि वो खुद के लिए बोलते हैं.’
अगर हमारी बेटियों को….
वीडियो में प्रधान पुजारी बजरंग मुनि दास को पुलिस की मौजूदगी में मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी देते हुए सुना जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी बेटियों को परेशान किया जाएगा तो उनकी बेटियां भी सुरक्षित नहीं रहेंगी. खास बात ये है कि इस वीडियो में मंहत के बगल में एक पुलिसवाला भी देखा जा सकता है. महंत द्वारा रेप की धमकी दिए जाने पर आसपास की महिलाओं और बच्चों ने ताली बजाई. हालांकि न्यूज़ 18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
क्या कहा महंत ने
इस बीच महंत ने कहा है कि जो वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो सही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि महंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. साथ उन्होंने कहा है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने बजरंग मुनि दास से जुड़ी एक ऐसी ही घटना का संज्ञान लिया और यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर नफरत फैलाने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा. सीतापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने कहा कि पुजारी के खिलाफ खैराबाद शहर में अभद्र भाषा के वायरल वीडियो को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: SHASHI THAROOR