अंतरराष्ट्रीय
Pakistan political crisis live updates imran khan address to nation pak cabinet meeting latest news| इमरान इस्तीफा देंगे या फिर तरकश में बचा है कोई नया तीर ?


Imran Khan
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब इमरान खान की सरकार का जाना तय माना जा रहा है। इमरान खान आज शाम देश को संबोधित करेंगे। देश के नाम संबोधन से पहले इमरान खान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है साथ ही अपनी पार्टी पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक भी करेंगे। इमरान खान को कल शनिवार को संसद में बहुमत साबित करना है। वहीं इमरान की तकरीर से पहले बयानों का भी दौर जारी है। पाकिस्तान की हर खबर से जुड़े रहने के लिए इस पेज पर बने रहें।