Exclusive: BSF पर भी रूस-यूक्रेन की जंग का असर, एयर विंग ने घटाए उड़ान घंटे, गृह मंत्रालय पहुंचा मामला

अंकुर शर्मा
नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. अधिकांश देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. इनके बावजूद रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. यूक्रेन के कुछ शहर इसमें तबाह हो गए हैं. इन सबके बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध का असर भारत के अर्धसैनिक बलों पर भी पड़ रहा है. भारत का सीमा सुरक्षा बल (BSF) इस युद्ध के दुष्परिणामों से प्रभावित है.
News18 को जानकारी मिली है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण बीएसएफ की एयर विंग ने अपने विमानों के उड़ान के समय में कटौती की है. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि यूरोप से विमानों के कलपुर्जों को जंग के समय में हासिल करना कठिन हो रहा है.
बीएसएफ के शीर्ष सूत्रों ने जानकारी दी है कि बल के एयर विंग ने विमानों के अपने उड़ान समय में कटौती की है. इसके साथ ही कहा गया है कि आगे भी सीनियर्स से आदेश मिलने के बाद उड़ान के समय में और कटौती संभव है. अब हालांकि इस मामले में गृह मंत्रालय ही अंतिम फैसला लेगा. उस तक मामला पहुंचा दिया गया है. मंत्रालय ही बीएसएफ की एयर विंग की फ्लीट की तैनाती को लेकर निर्णय लेता है.
बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स (BSF) के पास एयर विंग है. इस एयर विंग में 12 से अधिक एमआई-17 हेलीकॉप्टर, एएलएच ध्रुव, चेतक, चीता हेलीकॉप्टर हैं. इसके अलावा चार विमान भी हैं. इन सभी हेलीकॉप्टर और विमानों का इस्तेमाल अर्धसैनिक बल अभियानों और परिवहन में करते हैं. इनमें देश भर में होने वाली वीवीआईपी यात्राएं भी शामिल हैं.
हेलीकॉप्टरों को जम्मू कश्मीर में तैनात किया गया है. साथ ही इन्हें उग्रवादियों और नक्सलियों के इलाकों में अभियान चलाने और बचाव कार्य के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. बीएसएफ की इस एयर विंग का प्रमुख वायुसेना का एक अफसर होता है. उसका पद बीएसएफ में आईजी एयर विंग होता है. अब सभी बलों को मौजूदा स्थिति के बारे में बता दिया गया है और उनसे उसी अनुसार अपनी योजनाएं बनाने के लिए कहा गया है.
बीएसएफ की एयर विंग से जुड़े एक अन्य अफसर ने कहा कि गृह मंत्रालय ने इस फ्लीट की तैनाती का निर्णय लेता आ रहा है. ऐसे में इस मामले में भी मंत्रालय ही अंतिम निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि हम मंत्रालय से आग्रह करेंगे कि वो हमें उड़ान का समय घटाने की अनुमति दे. ताकि हम अपनी फ्लीट का संचालन अगले 6 महीने तक करते रहें. हमें एयर विंग को ठीक से चलाने के लिए कुछ कलपुर्जे तुरंत चाहिए हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSF, Russia ukraine war, Ukraine