Imran khan Address to Nation: Today the conspiracy to topple the country’s government has failed: Imran
Imran khan Address to Nation: इमरान खान ने आज अपने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो अविश्वास प्रस्ताव खारिज हुआ है। उसके लिए मैं पूरी कौम का मुबारकबाद देता हूं। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि हमने डरना नहीं है। रमजान के पाक दिन ही पाक वजूद में आया था। इमराना खान ने कहा कि पाक असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने सही मायनों में अपना संवैधानिक अधिकार का उपयोग किया है। और यह बिल्कुल सही है। इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने राष्ट्रपति से मिलकर मिलकर कहा है कि असमेंबली वो भंग करें।
इमरान ने कहा कि पाकिस्ताना की जनता चुनाव की तैयारी करे। इमरान ने कहा ‘मैं अपनी कौम को कहता हूं कि आप इलेक्शन की तैयारी करें। इस मुल्क का फैसला विदेशी नहीं, बल्कि आप पूरी कौम को करना है।’ राष्ट्र के नाम संदेश में खान बोले कि अगले इलेक्शन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुल्क की हुकूमत को गिराने की जो विदेशी साजिश थी वह खारिज हो गई है।